चुनाव की पूर्व संध्या पर जारी बयान में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता का खुलकर उल्लंघन किया जिसकी शिकायतें संगठन ने बार-बार जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर निर्वाचन आयोग के समक्ष कि मगर सरकार के दबाव में कांग्रेस की एक भी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई यह लोकतंत्र का खुला अपमान है। उन्होंने कहा कि यदि संवैधानिक संस्थाएं भी सरकार के दबाव में काम करेंगी तो देश में लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष जैन ने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने जिस तरह आचार संहिता के उल्लंघन के बावजूद सरकार के एजेंट की तरह काम किया वह लोकतंत्र का मखौल उड़ाना है प्रशासन ने मुख्यमंत्री के अजमेर आगमन पर पूरे शहर में सड़क पर सरकारी मशीनों से गड्ढे करवाकर और स्वीकृति से अधिक स्वागत द्वारों को लगवाया जाना शिकायत के बावजूद प्रशासनिक अनदेखी सरकारी मशीनरी के खुले दुरुपयोग को दर्शाती है।
कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप है कि मुख्यमंत्री की यात्रा से पूर्व प्रशासन ने शहर की सड़कों पर आदर्श आचार संहिता लगे होने के बावजूद खुलेआम उस रूट पर डामरीकरण कराया जहां से मुख्यमंत्री को गुजारना था जो सत्ता का खुला दुरुपयोग है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों से सत्ता का खुला तांडव करवाने के बाद अब भाजपा की सरकार सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर आमादा हो गई है।
कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर खुला आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे ने अजमेर शहर में मंत्रियों की तैनाती के बाद अब जातीय आधार पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए वार्डवार तैनात कर दिया है। कांग्रेस ने खोला आरोप लगाया कि अजमेर शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर रह चुके पुलिस अधिकारी लोकेश सोनवाल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम भाजपा के प्रचार में लगे हुए हैं यह सरकारी मशीनरी का खुला दुरुपयोग है जैन ने इस बारे में जिला कलेक्टर को शिकायत की है इसके अलावा राज्य सरकार ने कई प्रशासनिक अधिकारियों को फील्ड में भाजपा के चुनाव प्रचार और मतदान को प्रभावित करने के लिए विशेष रूप से भेजा हुआ है सरकार येन-केन-प्रकारेण सरकारी मशीनरी और सत्ता का दुरुपयोग करके उप चुनाव जीतना चाहती है लेकिन जनता भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तरह मानस बना चुकी है इसलिए भारतीय जनता पार्टी सत्ता और प्रशासनिक मशीनरी का कितना ही दुरुपयोग कर ले पर वह चुनाव में पराजित होगी।
