आशापूर्ण शिव मंदिर का बीसवां वार्षिकोत्सव
ब्यावर, 4 फरवरी। शहर के रीको आवासीय कॉलोनी में स्थित आशापूर्ण शिव मंदिर का बीसवां वार्षिकोत्सव सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। आयोजक लक्ष्मीचंद भंसाली ने बताया कि वार्षिकोत्सव के तहत दो दिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रथम दिन सोमवार को विशाल भक्ति संध्या आयोजित की जाएगी। इसमें जोधपुर की ख्यातनाम भजन गायिका 9 वर्षीय मानसी व्यास भजनों की मंदाकिनी बहाएगी। कार्यक्रम का संचालन सुमित सारस्वत करेंगे। यह भजन संध्या रात्रि 8 बजे से शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित होगी। मंगलवार को सुबह भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। कार्यक्रम के लिए मंदिर को रोशनी से सजाया गया है। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह है।