नशामुक्त हो दरगाह क्षेत्र

दरगाह थाना अधिकारी से की मुलाकात
सुन्नी युथ विंग आतंकवाद विरोधी संगठन

की शाखा ने दरगाह क्षेत्र में नशा मुक्ति हो इसलिए थाना अधिकारी मानवेन्द्रसिंह से परिचर्चा की और भिखारियों को हटाने की मांग रखी आने वाले जायरीनों को परेशानियों का सामना करना पडता है नजीर कादरी ने बताया की भिखारियों की आड मे जेब तराश व नशडी का शिकार हो जाते है जायरीन सूफी संत गरीब नवाज की दरगाह में प्रतिदिन हजारों जायरीन आते है अंतरराष्ट्रीय दरगाह होने से सभी धर्मों के लोग आते है ये देखते हुए जल्द से जल्द पूरे दरगाह क्षेत्र को भिखारियों ओर नशेड़ियों से मुक्त करना होगा
इस मौके पर सैयद सुल्तान मिसबही .हाजी चांद खा.नजीर कादरी. हाजी नवाज खान.काजी मोहसिन अली .आफताब अहमद. अकबर हुसैन. मकशुद अंसारी. मोहम्मद हाशिम .शाहबाज खान .ऐजाज खान आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!