के एफ सी टूर्नामेन्ट मे अजलान लॉयन के फेजान ने जड़ा पहला षतक, हैट्रीक भी की

अजमेर 6 फरवरी के एफसी टूर्नामेन्ट में अजलान लॉयन व फाईट क्लब के बीच खेले गये मैच में अजलान लॉयन टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए। 20 ओवर में 202 रन बनाये फाईट क्लब ने 20 में 186 ही रन बना पाई। और अजलान लॉयन ने यह मैच 17 रन से जीत लिया। फेजान ने अजलान की ओर से षानदार पारी खेलते हुए। 65 बॉल पर 111 रन बनाये जिसमें 9 चौके व 7 छकके भी लगायें और 3 वीकेट लेकर हैट्रीक भी की। फेजान को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।
अजलान लॉयन के ऑनर सैयद नोमान मोइनी सैयद , मेहराज मोईनी सैयद मुजकीर अली सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!