अंत्योदय की विचार के जनक थे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय

अजमेर उत्तर में मण्डल स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय को किया याद
कार्यकर्ताओं ने लिया विजय का संकल्प

अजमेर, 11 फरवरी, 2018। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि युगदृष्टा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय चाहते थे कि समाज में संबसे अंतिम कतार में खडे व्यक्ति को भी उन्नति के लिए समान अवसर उपलब्ध होने चाहिए । उन्होंने इसी विचार को ध्यान में रखकर अन्त्योदय का मूल मंत्र समाज को दिया। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के विचारो पर चल कर ही समाज की उन्नति सम्भव है।
शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज यह बात अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में मण्डल स्तर पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रमो मे कही। उन्होंने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आधुनिक भारत में सबकी भागीदारी और सबको समाज अवसर की उपलब्धता के पक्षधर थे। उन्होंने पूरा जीवन समाज के अंतिम कतार में खडे व्यक्ति के कल्याण के लिए लगा दिया। भारतीय जनसंघ की स्थापना के बाद आज भारतीय जनता पार्टी जिस स्वरूप में खडी है उसमें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है।
श्री देवनानी ने कहा कि कोई भी सरकार जब तक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के अन्तोदय के मंत्र पर काम नहीं करती तब तक वह सफल नहीं हो सकती। वर्तमान में केन्द्र व राज्य सरकार अन्तोदय के इसी मंत्र पर काम कर आम जन को राहत पहुचा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारी सरकार द्वारा कराये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यो की जानकारी आमजन तक पहंुचाऐ साथ ही आगामी चुनावों में भाजपा को जिताने का संकल्प लेकर अभी से जुट जाएं।
भारतीय जनता पार्टी अजमेर शहर के पृथ्वीराज मण्डल, बजरंग मण्डल व दाहरसैन मण्डल द्वारा अलग-अलग स्थानों पर मण्डल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, शहर जिला महामंत्री रमेश सोनी, मण्डल अध्यक्ष योगेश शर्मा, राजकुमार ललवानी, राजेश शर्मा, दीपक शर्मा, धरमराज गौतम, राजीव भारद्वाज, सुरेन्द्र शर्मा, रमेश चैहान, डी.पी. शर्मा, दीपक सिंह, धर्मपाल जाटव, सुरेश गोयल, चन्द्रेश सांखला, सीताराम शर्मा, पिंकी जाटव, शशिपाल जाटव, विजय साहू, जुगल किशोर, रवि खण्डेलवाल, ललित केसवानी, विकास जैन, मोहन शर्मा, अमिषा सोनी, श्वेता शर्मा, इंदिरा देवी, ललित डाणी, संदीप गोयल, प्रदीप अजमेरा, विजय टांक, संकेत सोनी, ताराचंद जाटव, ओमप्रकाश, मुकेश अग्रवाल आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!