एचकेएच स्कूल की 51 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार

एच.के.एच. की 51 बालिकाओं ने गार्गी पुरस्कार प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया। वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षाओं में एच.के.एच. विद्यालय की कक्षा 12 की 28 व कक्षा 10 की 23 बालिकाओं ने 75 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करके गार्गी पुरस्कार के लिए योग्यता प्राप्त की।
शनिवार दिनांक 10.2.18 को जवाहर रंगमंच में ’’जिला स्तरीय पद्माक्षी एवं गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह – 2018’’ का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक प्रथम) अजमेर ने किया तथा एच.के.एच. विद्यालय को सर्वाधित गार्गी सम्मान प्राप्त करने पर इस कार्यक्रम का आयोजन करने का अवसर प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वासुदेव देवनानी षिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), राजस्थान सरकार और कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री बी.एल. चौधरी माध्यमिक षिक्षा बोर्ड, राजस्थान रहे। अतिथियों का स्वागत जिला षिक्षा अधिकारी जी ने किया तथा एच.के.एच. विद्यालय प्रषासक श्री अजय कुमार ठाकुर ने स्मृति चिह्न प्रदान किये। प्राचार्य श्री एच.के. सोनी ने धन्यवाद दिया।

(हरिकिषन सोनी)
प्राचार्य

error: Content is protected !!