अजमेर। दीपों का त्यौहार दीपावली में अब कुछ ही दिन शेष रहे हैं, इसके चलते बाजारो में रौनक परवान पर है। त्योहारों की खरीददारी के लिए लोग घरों से निकलकर बाजारों में पहुंचने लगे हैं। इस वक्त बाजार में अनेक रंगों के टिमटिमाते बल्बों से भरी लाइटें ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। मॉडर्न कलाकारी के दीये भी सजावटी होने के साथ-साथ रोशनी का द्योतक बनकर घरों में जगह बना रहे हैं। रंगीन रोशनियों से भरे रोकेट, फुलझड़ी और पटाखे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बाजारों में नये कपड़े, इलैक्ट्रोनिक और ओटोमोबाइल में जम कर खरीदारी के बाद लोग पटाखे, इलैक्ट्रिक लडिय़ां, सिक्के, ड्राइ फू्रट और मिठाइयों की खरीददारी सहित जेवरातों की खरीददारी में व्यस्त नजर आ रहे हैं। वहीं बाजारों में भीड़ को देखते हुए जिला पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये हैं।
शहर के मदार गेट, पड़ाव सहित स्वामी कॉपलैक्स में रेडीमेड के शोरूम ग्राहकों से आबाद हो रखे हैं। भीड से बचने के लिए लोग पहले ही सब कुछ खरीद लेना चाहते हैं। घर को सजाने के लिए आर्टीफीशिल ट्री, लावर्स, बैले व झाड फानूस की बिक्री भी जोरों पर है। इस बार बाजार में चाइनीज मोमबत्तियां लोगों के आकर्शण का केन्द्र बनी हुई हैं।