महबूबा मुफ्ती ने अजमेर दरगाह में मांगी दुआएं

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती गुरुवार को अजमेर पहुंची और यहां ख्वाजा गरीब नजवार की दर पर मत्था टेका. उन्होंने ख्वाजा से आंतकी हमलों और देश विरोधी घटनाओं से अशांति के घेरे में घिरी घाटी में शांति बहाली और आपसी सौहार्द के लिए जियारत की. महबूबा मुफ्ती विशेष विमान से दोपहर एक बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं. वहां कलेक्टर गौरव गोयल ने उनका अभिवादन किया और गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. किशनगढ़ से सड़क मार्ग के जरिए महबूबा मुफ्ती दोपहर पौने दो बजे दरगाह शरीफ पहुंचीं. दरगाह में अंजुमन कमेटी के सदर ने उनका स्वागत किया और दरगाह जियारत की. इस दौरान सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किए गए. जम्मू कश्मीर में मौजूदा हालातों में सुधार के लिए सरकारी प्रयासों के बाद अब दुआओं का दौर शुरू हो गया है.
महबूबा मुफ्ती के साथ उनके नजदीकी रिश्तेदार भी मौजूद थे. मुफ्ती ने करीब 15 मिनट ख्वाजा गरीब नवाज की मजार के पास बिताए और वहां दुआ की. दरगाह जियारत के बाद उनके खादिम ने उन्हें चुनरी ओढाकर इस्तकबाल किया और साथ ही तबुर्रक भी भेंट किया.

Nazeer Qadri

error: Content is protected !!