नव मतदाता अभिनंदन समारोह 27 फरवरी को

अजमेर 22 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी और भाजपा युवा मोर्चा शहर जिला अजमेर आगामी 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे नव मतदाता अभिनंदन समारोह स्थानिय जवाहर रंगमंच सभागार में आयोजित करेगा भाजपा जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, मोर्चा के अध्यक्षों , महामंत्रियों व अग्रिम संगठनो के अध्यक्षों की एक जिला बैठक आज दोपहर होटल दाता इन में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 27 फरवरी को आयोजित होने वाले नव मतदाता अभिनंदन समारोह का जिला संयोजक पूर्व सभापति व पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह शेखावत व सह संयोजक युवा मोर्चा के जिला ध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक को बनाया गया है बैठक में तय किया गया कि पार्टी के सभी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष व अग्रिम संगठन अपने-अपने क्षेत्रों में नव मतदाताओं का पंजीयन 22 से 26 फरवरी तक कर 27 फरवरी को होने वाले समारोह में सहभागी बनेंगे बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नव मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करना और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी द्वारा किए गए विकास कार्य तथा पार्टी के विचारों से जोड़ना है। यादव ने बताया के भाजपा के कामकाज को व्यापक व प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य को जिला प्रचार विभाग प्रमुख ,महामंत्री जय किशन पारवानी को जिला प्रवास विभाग प्रमुख तथा उपाध्यक्ष जी घीसू गढ़वाल को जिला बूथ निर्माण विभाग प्रमुख के दायित्व दिए गए हैं, जो मंडल स्तर पर इन विभागों की संरचना कर पार्टी के आधार को सर्वस्पर्शी बनाएंगे।
नव मतदाता अभिनंदन समारोह के संयोजक सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि भाजपा विकास आधारित पार्टी है और युवाओं के प्रती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष लगाव रहता है अतः नवमतदाताओं का अभिनंदन समारोह सफलतम रहेगा , जिला के बाद ये समारोह शहर के सभी मंडलो में भी होंगे।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनितकृष्ण पारीक कहा कि सभी मोर्चे बड़ी संख्या में भाजपा से नए मतदाताओं को जोड़ेगे।नव मतदाता अभिनंदन समारोह में महिला मोर्चा युवा मोर्चा ैज् मोर्चा एससी मोर्चा ओबीसी मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा किसान मोर्चा व सभी प्रकोष्ठों के द्वारा विभिन्न रूप से प्रयास किए जाएंगे इस कार्यक्रम में सभी वर्गों की सहभागिता बने इस हेतु सभी मोर्चे अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम कर आगामी 27 तारीख को युवा नव मतदाताओं को इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे बूथ निर्माण विभाग के प्रमुख घीसू गढ़वाल ने बताया कि प्रदेश में आयोजित बैठक के अनुसार सभी बूथ समितियां जो कि एक अध्यक्ष दो उपाध्यक्ष एक महामंत्री युवा संयोजक आईटी संयोजक महिला सदस्यों की सहभागिता के साथ 21 सदस्यों की बनाई गई है उन सभी समितियों को मजबूत किया जाएगा।
बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला महामंत्री रमेश सोनी ने आगामी कार्यक्रम में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया जिला प्रचार मंत्री संदीप गोयल ने बताया कि 27 तारीख को होने वाले नव मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम के पश्चात यह अभिनंदन कार्यक्रम सभी 6 मंडलों में मंडल स्तर पर आयोजित किया जाएगाआज की बैठक में जिला उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल विनोद कंवर सीमा गोस्वामी जिला मंत्री रविंद्र जसोरिया, राजेश घाटे मोहन राजोरिया, विकास सोनगरा ,दीपेंद्र लालवानी जिला प्रचारमंत्री संदीप गोयल मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा राजेश शर्मा योगेश शर्मा बलराज कच्छावा युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि शर्मा एससी मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ैज् मोर्चा अध्यक्ष मुकेश मीणा पवन बैरवा धर्मराज गौतम हितेश डाबरिया राजू धावा विशाल वर्मा महावीर सिंह राठौड़ उपस्थित रहे

error: Content is protected !!