अजमेर, 22 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा ब्यावर में गैस सिलेंडर फटने से हुई दुखांतिका की जांच शुरू कर दी गई है। जांच अधिकारी राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री वी.श्रीनिवास ने आज ब्यावर पहुंचकर मौका देखा एवं जनसुनवाई कर हादसे से संबंधित पक्षों से बातचीत की। जांच अधिकारी हादसे के कारण, इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति एवं इस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति रोकने की दिशा में जांच को आगे बढ़ाएंगे।
ब्यावर दुखांतिका के लिए नियुक्त जांच अधिकारी राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री वी.श्रीनिवास आज ब्यावर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ नन्द नगर स्थित घटनास्थल कुमावत समाज के भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से हादसा स्थल तथा हादसे के दिन हुए घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने गैस सिलेंडर फटने से कुमावत समाज के भवन सहित आसपास के क्षतिग्रस्त मकानोें के बारे में भी जानकारी ली।
राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री वी.श्रीनिवास ने बताया कि ब्यावर दुखांतिका के कारणों की जांच कर जिम्मेदारी तय की जाएगी। जांच में यह भी देखा जाएगा कि प्रकरण में किस स्तर पर लापरवाही रही। इसके साथ ही इस तरह के हादसों को रोकने के लिए ठोस नियम या अन्य उपाय करने पर भी सुझाव दिया जाएगा।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई कर विभिन्न पक्षों को सुना। उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया, राजस्व मण्डल के उप निबंधक श्री सुरेश सिंधी सहित अन्य अधिकारी उनके साथ उपस्थित रहे।
कल अजमेर में जनसुनवाई
राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री वी.श्रीनिवास ने बताया कि ब्यावर दुखांतिका प्रकरण में कल अजमेर के राजस्व मण्डल कार्यालय में दोपहर 3.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात 28 फरवरी को पुनः ब्यावर में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इन दोनों जनसुनवाई में भी सभी संबंधित पक्ष अपनी बात रख सकते हैं।
निर्वाचन व्यय संबंधी प्रशिक्षण शुक्रवार को
अजमेर, 22 फरवरी। लोकसभा उपचुनाव 2018 से संबंधित अभ्यर्थियो के निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने संबंधी प्रावधानों की जानकारी देने के लिए समस्त अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकार्ताओं एवं निर्वाचन व्यय अभिकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगा। निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री अबु सूफियान चौहान ने बताया कि निर्वाचन व्यय के अन्तिम लेखों के मिलान की बैठक 26 फरवरी को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन व्यय का अन्तिम लेखा 3 मार्च 2018 तक प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है।
संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक शुक्रवार को
अजमेर, 22 फरवरी। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में संभाग के जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों की संभाग स्तरीय कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक शुक्रवार 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे से संभागीय आयुक्त सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने दी।
कैंपस प्लेसमेंट में माखुपुरा आईटीआई के 33 छात्र चयनित
अजमेर, 22 फरवरी। माखुपुरा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में 33 छात्रों का चयन हुआ।
प्लेसमेंट सैल प्रभारी श्री शैलेंन्द्र माथुर ने बताया कि संस्थान में जापानी कम्पनी मिस्तुबिशी इलेक्टि्रक ऑटोमेटिव प्राईवेट लिमिटेड गुडगांव के द्वारा कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया गया। इसमें 55 छात्रों की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार हुआ। इनमें से 33 छात्रों का चयन कम्पनी के द्वारा किया गया।
चेटीचण्ड पर्व पर होगा विशाल जुलूस
अजमेर, 22 फरवरी। धार्मिक पर्वों पर विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा शोभा यात्रा एवं जुलूस निकाले जाएंगे। इसके संबंध में विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि 19 मार्च को चेटीचण्ड पर्व, 25 मार्च को रामनवमी तथा 29 मार्च को महावीर जयन्ती के अवसर पर विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा विशाल जुलूस विभिन्न मार्गों से गुजरेंगे। इस दौरान प्रशासनिक, शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि चेटीचण्ड के अवसर पर पूज्य लाल साहिब मन्दिर देहली गेट से दोपहर एक बजे शोभा यात्रा आरम्भ होकर महावीर सर्किल आगरा गेट, नया बाजार, चूड़ी बाजार, स्टेशन रोड़, क्लॉक टावर थाना, ईदगाह सब्जी मण्डी, केसर गंज गोल चक्कर, चांद बॉवड़ी, ट्राम्बे स्टेशन, डिग्गी चौक, कवंडसपुरा, मदार गेट, गांधी भवन चौराह, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमण्डी से गंज गुरूद्वारा रात्रि 10 बजे पहुंचेगी।