होली व बादशाह मेला व्यवस्था संबंधी बैठक 26 फरवरी को

ब्यावर, 23 फरवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया की अध्यक्षता में होली एवं प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बादशाह मेले के दौरान कानून व आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने संबंधी बैठक कार्यालय सभागार में 26 फरवरी को सायं 4 बजे आयोजित होगी। बैठक में बादशाह मेला समिति के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बादशाह मेला 3 मार्च 2018 को मनाया जाएगा। –00–
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ब्यावर द्वारा
जीपीएफ अशंदान में गेप्स की पूर्ति ऑनलाईन करने हेतु

ब्यावर, 23 फरवरी । राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ब्यावर के सभी कार्मिकों के जीएपीएफ खातों को पूर्ण करने हेतु पदस्थापन से आदिंनाक तक जीपीएफ अशंदान में गेप्स पूर्तिकर ऑनलाईन किये जाने के लिए एक अभियान प्रथम चरण मे उन खातेदारों के जीएफएफ खातो को पूर्ण किया जाना हैं, जिनकी सेवानिवृति आगामी 5 वर्षो में है।
राज्य बीमा निधि विभाग ब्यावर के सहायक निदेशक जगदीश नारायण कुमावत ने बताया कि इस विभाग द्वारा समस्त कार्मिकों के जीपीएफ खातों को ऑनलाईन करने से पूर्व खातों में गेप्स की पूर्ति 31 मार्च 2018 तक की जाएगी। इस हेतु सम्बन्धित खातेदार तथा उनके आहरण व वितरण अधिकारी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग से समन्वय स्थापित कर खातों में गेप्स की पूर्ति के लिए वांछित दस्तावेज व कटौतीपत्रा, जी.ए.55ए एवं खातेदारों की विधिवत् तैयार पासबुक जिला कार्यालय को उपलब्ध करावें ताकि ऐसे कार्मिक के सेवानिवृति पर एक ही बार में समय पर सम्पूर्ण राशि का भुगतान किया जा सकें । जिन राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल पे -मैनेजर से ऑनलाईन प्राप्त करने वाले कार्मिकों का 1 अप्रैल 2012 के पश्चात् की समस्त जीपीएफ कटौतियां ऑनलाईन उपलब्ध है। ऐसे कार्मिकों का पदस्थान से 31 मार्च 2012 तक का लेजर ऑनलाईन किया जाना है।–00–

error: Content is protected !!