दिव्यांगों का चिन्हीकरण कैम्प 27 को सूचना केन्द्र में

अजमेर, 25 फरवरी। जिले के चिन्हीकरण से वंचित दिव्यांगों का चिन्हीकरण कैम्प मंगलवार 27 फरवरी को सूचना केन्द्र में आयोजित होगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा महावीर विकलांग समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय दिव्यांग चिन्हीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा । यह शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित होगा। समिति के संयुक्त सचिव सुरेश मेहरा ने बताया जो दिव्यांग ई-मित्र में पंजीकरण से रह गये है वे अपना उपकरण आगामी माह में लेने के लिए 27 फरवरी को रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

उन्होंने सभी दिव्यागों से अपील है की कि स्वयं का चिन्हीकरण कर ई मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करावें जिन्हें 3 वर्षो से ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, सुनने की मशीन यंत्र नही मिली है वे अपना पंजीयन करवाकर आगामी माह में उपकरण प्राप्त कर सकते है। आगामी माह में भी शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें मौके पर जयपुर फुट, कलीपर्स, वैसाखी, कृत्रिम अंग निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

error: Content is protected !!