बाबा श्याम आज करेंगे नगर भ्रमण

शान से निकलेगी लखदातार की शोभायात्रा
ब्यावर, 25 फरवरी। शहर में फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में नवां रंगीला फागण महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। भक्त उत्साह के साथ खाटू नरेश की भक्ति करते हुए बाबा को रिझा रहे हैं।
महोत्सव संयोजक सुमित सारस्वत ने बताया कि सात दिवसीय महोत्सव के तहत सोमवार को विशाल कलश व शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 8 बजे ज्योत प्रज्जवलन व निशान पूजा होगी। मंदिर प्रमुख हेमेंद्र कौशिक, सुनील कौशिक, मुकेश गर्ग व श्याम परिवार के सदस्य पूजा करेंगे। इसके पश्चात् 8.15 बजे मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होकर फतेहपुरिया चौपड़, महादेवजी की छत्री, भारत माता सर्किल, सरावगी मोहल्ला, भगत चौराहा, अजमेरी गेट होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी। मार्ग में जगह-जगह भक्तों द्वारा स्वागत कर बाबा की अगुवानी की जाएगी। शोभायात्रा में बाबा का रथ, निशान, 171 कलश, भजन मंडली सहित महिला-पुरूष श्रद्धालु शामिल होंगे। दोपहर 12.15 बजे भक्तों द्वारा बाबा का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। रात्रि 8 बजे से विशाल भजन संध्या व भव्य फाग महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें के.सुदामा भजन मंडल के गायक भागचंद चौहान व महेंद्र सांखला सुमधुर भजनों की सरिता बहाएंगे। जयपुर से आए कलाकार बाबा का भव्य दरबार बनाकर सुंदर झांकी सजाएंगे। खाटू नरेश के लिए दिल्ली से विशेष रंग-बिरंगे पुष्प मंगवाए गए हैं।
होली खेलन दे बाबा श्याम..
महोत्सव के तहत रविवार को श्री श्याम परिवार की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायक विजय मंडोरा, निशांत मंगल व मनोज शर्मा ने बाबा के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। श्याम मेरा बड़ा ही प्यारा है.., हारे का तू है सहारा सांवरे.., होली खेलन दे बाबा श्याम.. जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे। कार्यक्रम में सुनील कौशिक, मोनिका कौशिक, मुकेश गर्ग, चेतन प्रकाश जोशी, दिलीप खत्री, अंकुर मित्तल, साधना सारस्वत, अमिता मंगल, बबीता मंगल, शकुंतला गर्ग, मनीषा गर्ग, अंजू गर्ग, श्वेता अग्रवाल, प्रमिला शर्मा, कांता बंसल, सुरभि अग्रवाल, अनुश्रा शर्मा, चिराग गर्ग, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए।

error: Content is protected !!