पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ

आज दिनांक 25 फरवरी 2017,रविवार को वार्ड 51 में जलदाय विभाग द्वारा हाथी भाटा मे पीपल वाली गली एवं सरदार गली मे पाइप लाइन बिछाने का कार्य का शुभारंभ शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ,भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव एवं क्षेत्रीय पार्षद अनीश मोयल द्वारा किया गया
पार्षद अनीश मोयल ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए जल दाय विभाग द्वारा 10.08 लाख रूपय स्वीकृत किए गए हैं जिससे वार्ड की सरदार गली व पीपल गली के निवासियों को पानी के प्रैशर में आ रही कमी की समस्या से राहत मिलेगी और पानी की गति बढ़ेगी
शिक्षा में पंचायत राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है जो निरंतर चलती रहती है इसी क्रम में प्रत्येक वार्ड प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर किए जा रहे हैं विकास ही हमारा मूल मंत्र है हम विकास को लेकर ही आगे बढ़ रहे हैं वार्ड 51 में ही अब तक लाखों रुपए के काम स्वीकृत किए गए हैं और कई बड़े विकास कार्य अब तक हो चुके हैं और यह आगामी समय में भी निरंतर इसी पक्रम में चलते रहेंगे भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सभी पार्षद आम जन की बीच सहभागीता निभाते हुए उनकी समस्याओं को लेकर समय-समय पर उनके समाधान के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं यह एक सराहनीय कदम है मैं स्वयं इस वार्ड का निवासी हूं मैं स्वयं इस चीज को महसूस कर रहा हूं कि इस कार्यकाल में पूरे वार्ड में अत्यधिक विकास कार्य हुए हैं आज पानी की पाइप लाइन बिछने की खुशी में पीपल वाली गली व सरदार गली के निवासियों ने शिक्षा में पंचायत राज मंत्री वासुदेव देवनानी ,भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव व क्षेत्रीय पार्षद अनीश मोयल का आभार व्यक्त किया
अवसर पर पार्षद के के त्रिपाठी, सीताराम शर्मा, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सावित्री शर्मा, जिला मीडिया संपर्क विभाग प्रमुख रचित कच्छावा, वेद प्रकाश जोशी, , मंडल प्रचार मंत्री तुषार कपूर,बूथ अध्यक्ष मोहित जिंदल, राजू सांखला, निशान मेघवंशी,चंद्रकांत शर्मा, बजरंग मंडल ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष भरत छिपा, ऋषि सेन, चांदकरण बाघ सहित वार्ड 51 के निवासी उपस्थित रहे
अनीश मोयल
पार्षद वार्ड 51

error: Content is protected !!