सोमवार, 26 फरवरी 2016, अजमेर
पूरे देश में अजमेर शहर की अनुपातिक दृष्टि से सबसे अधिक सिन्धी समुदाय की जनसंख्या मानी जाती है। आज उसी शहर के पहले सिन्धी लेडिज़ क्लब की स्थापना की गई है। इसकी स्थापना का सपना संजोने वाली दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि अजमेर में वर्तमान में सिन्धी समाज की पुरूषों की लगभग 30 संस्थायें चल रही है। लेकिन महिलाओं की कोई भी संस्था नहीं थी। जबकि महिलाएं भी समाज के समन्वय, सांस्कृतिक, उत्थान, सेवा व फन का कार्य बखूबी कर सकती है। दिशा प्रकाश ने बताया कि इस लेडिज़ क्लब को स्थापित करने के लिए जेठजी श्री कंवल प्रकाश किशनानी, मित्रों में रितु मोतिरामानी, स्वाति भगतानी, मुस्कान जस्सुजानी व रिश्तेदारों, सहयोगियों ने प्रेरित किया।
श्रीमती किशनानी ने बताया कि इस सिन्धी लेडिज़ क्लब को शुरू करने का उद्देश्य अपनी सिन्धी सभ्यता और संस्कृति को मौज-मस्ती के साथ आगे बढाना है।
सोमवार 26 फरवरी को स्वामी कॉम्पलैक्स में रसोई रेस्टोरेन्ट में पहली मिटिंग रखी गई, जिसमें सभी सहयोगियों को आमंत्रित किया गया। लगभग 32 सदस्य उपस्थित हुए। इस प्रथम मिटिंग की विशिष्ट अतिथि डॉ. (श्रीमती) कमला गोकलानी ने कहा कि अपने आने वाली पीढ़ी को हम सिन्धी विरासत के साथ-साथ अपनी सिन्धी सभ्यता और संस्कृति का भी ज्ञान कराये, सभी सदस्यों को समाज को प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती ज्योति चांदवानी व कुसुम आर्य ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सिन्धी लादो व झूलेलाल के गीतों पर डान्स किया। सभी उपस्थित सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन दिशा प्रकाश किशनानी ने किया।
चेटीचण्ड के शुभ अवसर पर आयोजित सिन्धी पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत क्लब का अगला कदम – ‘‘सिन्धी ताम/लादा/गीत चटाभेटी’’ का आयोजन सिन्धी समाज महासमिति, अजमेर के सहयोग से दिनांक 21 मार्च 2018 को षाम 6 बजे चौथी मंजिल, स्वामी कॉम्पलैक्स, कचहरी रोड़ पर रखा गया गया है।
इस कार्यक्रम में शकुन्तला अच्छरिया, आरती तनवानी, नेहा जयसिंघानी, राजकुमारी कृषनानी, ज्योति मोहनानी, कला आसवानी, स्वाति भगतानी, भारती बेलानी, पूनम जैनानी, रेखा भगतानी, ज्योति चान्दवानी, रश्मि तुलसानी, रितू मोतिरामानी, मोनिका चैनानी, प्रियन्का किशनानी, नेहा भगतानी, ईश्वरी गिदवानी, कान्ता गिदवानी, संगीता लालवानी, निशा रावानी, निशिता देवनानी, सुनिता हीरा, सपना लखवानी, निर्मला लखवानी, वैजयन्ती टिलवानी, डॉ. कमला गोकलानी, कुसुम अच्छरिया व आशा (मुस्कान) जस्सुजानी उपस्थित रही। दिशा प्रकाश ने उपस्थित सभी सदस्यों का दिल से आभार व्यक्त किया।
दिशा प्रकाश किशनानी
