सैंकड़ों अकीदतमंदों ने शान-शौकत से पेश की चादर
अजमेर, 3 मार्च। विख्यात सूफी संत हज़रत बाबा हरप्रसाद शाह उवैसी के गद्दीनशीन हज़रत रामदत्त मिश्रा उवैसी का सालाना उर्स एवं पांचवा भंडारा डूमाड़ा रोड, दौराई स्थित उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम एवं दरगाह पर बड़ी अज़मत व शान-शौकत तथा श्रद्धा के साथ सम्पन्न हो गया। शनिवार अल सुबह कुल की रस्म अदा की गई और प्रसाद वितरण हुआ। उर्स में देशभर से सैंकड़ों अकीदतमंद हाजिर हुए। उर्स की चादर शुक्रवार शाम धूम धाम से पेश की गई।
उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम, अजमेर के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि अकीदतमंदों ने अपनी मन्नतें एवं मुरादें पूरी होने पर ढोल ताशों के साथ उर्स की चादर पेश कर अपना शुक्राना अदा किया। चादर के जुलूस में महिलाएं एवं पुरूष बड़ी संख्या में थे। शाही कव्वालों ने चादर जुलूस के आगे हुजुर की शान में कलाम पेश किए। शाम को भंडारे के बाद महफिल सजी जिसमें जयपुर एवं अजमेर के कव्वालों ने हुजुर की शान में कई प्रस्तुतियां दी। यह महफिल अल सुबह तक चली। महफिल की सदारत गुरु मुनेन्द्रदत्त मिश्रा उवैसी ने की। महफिल सम्पन्न पर रंग पेश किया गया। कुल की रस्म अदा कर प्रसाद वितरण किया गया। हुजुर का उर्स गुरुवार 1 मार्च 2018 की सुबह हुज़्ाुर की मज़्ाारे-मुबारक पर गुसल के साथ शुरू हुआ था।
गुरुदत्तमिश्रा
अध्यक्ष
उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम, अजमेर