राज्य के समस्त जिलों में लागू होगा राष्ट्रीय पोषण मिशन

अजमेर, 08 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुभारम्भ किया गया राष्ट्रीय पोषण मिशन राज्य के समस्त जिलों में लागू होगा।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन को राज्य के समस्त जिलों में लागू किया गया है। इसके साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को भी 14 जिलो से बढ़ाकर 33 जिलों में लागू किया जाएगा। राष्ट्रीय पोषण मिशन के प्रारम्भ होने से सफाई शिक्षा और स्वास्थ्य का एक साथ कंवर्जेन्स होने से आमजन को लाभ मिलेगा और जनसहभागिता में वृद्धि होगी।

उन्होंने बताया कि विभाग में टेबलेट के माध्यम से रियल टाईम मॉनिटरिंग का सिस्टम विकसित किया गया है। इससे गर्भावस्था के समय से ही प्रसूता की ट्रेकिंग होनी आरम्भ हो जाएगी। इसके साथ ही राजस्थान को बाल विवाह मुक्त करने की दिशा में भी आगे बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पोषण मिशन के लागू होने से नागरिकों को भोजन के प्रकार तथा उसका उपयोग लेने के तरीके के बारे में बताकर सुपोषित राजस्थान का निर्माण करने में सहायता मिलेगी। व्यक्ति कम कीमत में अधिक पोषण वाले भोजन को प्राप्त कर सकेंगे।

error: Content is protected !!