चेटीचण्ड पर होंगे अनेक कार्यक्रम

सिंधी समाज के इष्टदेव श्री झूलेलाल साहेब के अवतरण दिवस चेटीचण्ड के अवसर पर पूज्य लाल साहब मन्दिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर की ओर शोभा यात्रा साहित् अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा
यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि यह निर्णय आज झूलेलाल धाम में आयोजित ट्रस्ट की मीटिंग में लिया गया
पारवानी के अनुसार तीन दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव का शुभारंभ 18 मार्च चेटीचण्ड के दिवस पर प्रातः आरती के बाद 10:00 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा उसके बाद श्रदालुओं द्वारा मुंडन संस्कार,जनेऊ संस्कार आदि परम्परागत कार्यक्रम के पश्चात बहिराणा साहब की ज्योत प्रज्वलित करके भजन कीर्तन पंजड़े आदि कार्यक्रम के बाद आम भंडारे की प्रसादी होगी
प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के अनुसार शाम5:30बजे ढोल व शहनाई के साथ छेज लगाकर बहराणा साहिब की सवारी के साथ इष्टदेव श्री झूलेलाल की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण क्षेत्रों में करवाकर झूलेलाल धाम स्थित बालम्बो साहिब(कूआं) पर ज्योत विसर्जन का कार्यक्रम होगा
प्रचार सचिव शंकर बदलानी के अनुसार सोमवार 19 मार्च को प्रातः 11:00 बजे ज्योति प्रज्वलित कर बहिराना साहब का कार्यक्रम भजन कीर्तन आरती पंजड़े के साथ होगा उसके पश्चात दोपहर 1:00 बज स्वागत कार्यक्रम के बाद गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित व संत महात्माओं के आशीर्वाद के बाद झंडी दिखाकर भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ झूलेलाल धाम से होगा
शोभा यात्रा दिल्ली गेट, फवारा सर्किल,आगरा गेट, नया बाजार, चूड़ी बाजार, स्टेशन रोड, पान दरीबा,पड़ाव, केसरगंज,उसरी गेट, त्रिलोक नगर, आशा गंज, पहाड़गंज,मायाणी अस्पताल, सिंधु वाड़ी, गुरु नानक कॉलोनी, मलूसर टंकी, नवाब का बेड़ा,डिग्गी चौक, प्लाजा सिनेमा, गिदवानी मार्केट, जैन नमकीन सर्किल,कवंडसपुरा, क्लॉक टावर, टाउन हॉल, गांधी भवन,मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार,धान मंडी, दिल्ली गेट होते हुए गंज गुरुद्वारे पर रात्रि 10 बजे समाप्त होगी 20 मार्च मंगलवार को सुबह झूलेलाल धाम में परम्परागत भगत का आयोजन भजन,कीर्तन व पजंडे के साथ होगा व पल्लव (अरदास) के बाद डोडो चटनी आदि प्रसाद के साथ तीन दिवसीय महोत्सव का समापन होगा
ट्रस्ट की मीटिंग में संरक्षक दौलतराम पमनानी,अध्यक्ष हेमनदास छबलानी,कोषाध्यक्ष संतोषकुमार भावनानी,कानूनी सलाहकार एडवोकेट पदमकुमार लखानी,ट्रस्टी ताराचंद लालवानी व हीरानंद कलवानी भी उपस्थित थे

जयकिशन पारवानी
महासचिव
मोबाईल न:-9413040144

error: Content is protected !!