महिला दिवस पर अजमेर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में टीचर के रूप में कार्यरत श्रीमती नीरू गर्ग को बी एम दी युवा क्लब और जागरूक जनता न्यूज़ की और से आइडियल वुमन अचीवमेंट अवार्ड2018 का अवार्ड उनकी सामाजिक सेवाओ के लिए जयपुर में बियानी कॉलेज के सभागार में एक शानदार समारोह में दिया गया।इससे पूर्वे में भी अजमेर और जयपुर में नीरू जी का सन्मान हो चुका है।आप टीचर होने के साथ साथ संडे को अपना टाइम गरीब बच्चों को वस्त्र देकर सेवा देती है।ये सेवा भाव उन्हें अपने पति और सुसर जी से मिला है।इनका कोई n.g.o नही है। दिल से लगन से पूरा गर्ग परिवार गरीब बस्तियों में जाकर निर्धन और जरूरतमंदों की वस्त्रों से सेवा करता है।
शैलेश गर्ग मोबाइल 9983177000