आमजन के सुझावों से तय होगा अजमेर डवलपमेंट प्लान 2033

अजमेर विकास प्राधिकरण में अवलोकन, आपत्ति एवं सुझावों के लिए उपलब्ध है प्लान
आगामी 12 अप्रेल 2018 तक दिए जा सकते हैं आपत्ति व सुझाव

शिवशंकर हेडा
अजमेर, 14 मार्च। अजमेर, पुष्कर एवं किशनगढ़ में अजमेर विकास प्राधिकरण क्षेत्राधिकार के सुनियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान के रूप में अजमेर डवलपमेंट प्लान 2033 का प्रारूप तय कर लिया गया है। इस प्रारूप को कार्यालय समय में प्राधिकरण में देखा जा सकता है। प्रारूप पर आगामी 12 अप्रेल तक आपत्ति एवं सुझाव भी दिए जा सकते है।
अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने आज पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अजमेर में काफी परिवर्तन आ गए है। अजमेर को स्मार्ट व हैरिटेज सिटी के रूप में चयनित किया गया है। प्राधिकरण क्षेत्र में आईटी हब, नोलेज सिटी, मेडिसिटी, स्पोर्ट सिटी सहित नए प्रावधान किए जाने तथा बड़ी योजनाओं के लिए राजकीय भूमि का समावेश किया जाना है। इसके लिए अजमेर डवलपमेंट प्लान 2033 का प्रारूप तैयार किया गया है। आमजन इस पर 12 अप्रेल 2018 तक अपने सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि डीडीपुरम एवं ट्रांसपोर्ट नगर का काम भी शीघ्र पूरा होगा। साथ ही अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पुष्कर टनल, स्प्रीचुअल हब, स्वास्तिक सिटी एवं फार्म हाउस योजना का भी काम तेज किया जाएगा।

error: Content is protected !!