कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि भाजपा की जिला प्रमुख एवं जिला प्रशासन ने राजनीतिक द्वेषता एवं प्रतिद्वंदिता के कारण कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद डॉ रघु शर्मा को प्रथम जिला परिषद की बैठक में आने पर शिष्टाचार के नाते ना तो माला पहनाई और ना ही जबानी स्वागत किया जो कि निंदनीय कृत्य है !
उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार से सभी तबका त्रस्त है। और आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे! कांग्रेसी नेताओं ने कहा सांसद डॉ रघु शर्मा को अठाराह लाख लोगों ने मान सम्मान दिया कुछ लोगों के मान सम्मान नहीं देने से कोई फर्क नहीं पड़ता! लेकिन सत्ता के नशे मे मदहोॆश भाजपा के नुमाइंदे शिष्टाचार भी भूल गए । जो कि अशोभनीय है!