किशनगढ़ क्षेत्र में8 कार्यो के लिए ़ 12 लाख रूपये स्वीकृत

अजमेर, 27 मार्च। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्री भागीरथ चौधरी की अनुशंषा पर 8 कार्याे के लिए 12 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिसकी प्रथम किश्त जारी कर दी गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ग्राम टिकावड़ा नुवादों की ढाणी के पास पक्का बाला के पास सार्वजनिक हैण्डपम्प, ग्राम हरमाड़ा में बलभराम जी झुझाडिया के घर के पास सार्वजनिक हैण्डपम्प, छंणगों की ढाणी काली मस्जिद के पास ग्राम कुचील में सार्वजनिक हैण्डपम्प, ग्राम नयागांव में लाल्या बाबा के स्थान के पास सार्वजनिक हैण्डपम्प, ग्राम हरमाड़ा में रामपुरा रास्ता के पास सार्वजनिक हैण्डपम्प, ग्राम हरमाड़ा में रामपुरा रास्ता के पास सार्वजनिक हैण्डपम्प, ग्राम हरमाड़ा में चारागाह रपट के पास सार्वजनिक हैण्डपम्प तथा ग्राम नया गांव में भण्डाना की ढाणी में सार्वजनिक हैण्डपम्प के लिए एक-एक लाख रूपए तथा ग्राम भामोलाव श्री हरि गौशाला में टिनशेड निर्माझा कार्य के लिए 5 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिले में 4 कार्यों के लिए 19 लाख रूपए स्वीकृत
अजमेर, 27 मार्च। गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना अन्तर्गत जिले में 4 विकास कार्यों के लिए 19 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ग्राम सूरजपुरा में शमशान घाट भूमि की चारदीवारी निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम गुवाडिया में शमशान घाट की चारीदीवारी निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम माधोगढ़ में शमशान घाट की चारदीवारी निर्माण के कार्य के लिए 10 लाख रूपए तथा ग्राम न्यारा में अपूर्ण कब्रिस्तान की चारदीवारी को पूर्ण कराने के कार्य के लिए 3 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

30 मार्च को राजकीय संग्रहालय में प्रवेश निःशुल्क
अजमेर, 27 मार्च। आगामी 30 मार्च को राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आमजन को ऎतिहासिक धरोहर एवं भारतीय सभ्यता व संस्कृति से रूबरू कराने के लिए राजकीय संग्रहालय अजमेर में देशी व विदेशी पर्यटकों व आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। यह जानकारी वृत अधीक्षक श्री नीरज त्रिपाठी ने दी।

राजस्व अधिकारियों की बैठक अब 3 को
अजमेर 27 मार्च । राजस्व अधिकारियों की 28 मार्च को होने वाली बैठक अब आगामी 3 अप्रेल को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाश चंद शर्मा ने दी।

error: Content is protected !!