एक अप्रैल से राजकीय चिकित्सालय समय में परिवर्तन

ब्यावर,27 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर एवं इससे सम्बद्ध राजकीय सिटी डिस्पेन्सरी मेवाड़ीगेट व एडपोस्ट डिस्पेन्सरी चांगगेट का समय एक अप्रैल 2018 से 30 सितम्बर 2018 तक के लिए परिवर्तित होगया है। पीएमओ ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत चिकित्सालय का समय प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक एवं सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक रहेगा तथा रविवार व राजपत्रित अवकाश के दिनों में चिकित्सालय का समय प्रातः 9 से प्रातः 11 बजे तक का रहेगा। –00–

भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु 2 व 3 अप्रैल को लगेगा शिविर
ब्यावर, 27 मार्च। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम सरवीना, सूरजपुरा सरवीना, नाहरपुरा हेतु 2 व 3 अप्रैल को ग्राम पंचायत केन्द्र सरवीना में शिविर का आयोजन कर अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण हेतु प्रातः 10 से सायं 5.30 बजे तक ब्यावर एवं टॉडगढ़ तहसील के निम्न ग्राम पंचायतों में शिविर लगाया जाएगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु ब्यावर व टॉडगढ़ तहसील क्षेत्रा में आने वाले गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम में चैक वितरण शिविर लगाया जा रहा है, अतः संबंधित पटवारी एवं भू.अ.निरीक्षक शिविर स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर हितबद्ध व्यक्तियों की पहचान करना सुनिश्चित करेंगे। –00

error: Content is protected !!