तीर्थयात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश

श्रीमती नसीम पुष्कर मेला सलाहकार समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए।

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री तथा पुष्कर क्षेत्र की विधायक श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों, विदेशी पर्यटकों, पशुपालकों तथा पशुओं के लिए सभी प्रकार के पुख्ता इंतजाम होंगे जिससे उनकी पुष्कर तीर्थ यात्रा सफल होगी।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पुष्कर मेले के लिए पहली बार विशेष बजट स्वीकृत किया है जिससे मेले की व्यवस्थाएं और अच्छी होंगी तथा नगरपालिका यात्रियों की सुविधाओं के लिए अच्छे इंतजाम करेगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि यदि पैसे की और आवश्यकता होगी तो मुख्यमंत्री से स्वीकृत करायेंगी।
श्रीमती इंसाफ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित पुष्कर मेला सलाहकार समिति की बैठक को सम्बोधित कर रही थी।
उन्होंने जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा पुष्कर मेले के लिए किये जा रहे इंतजामों की सराहना की और जिला कलक्टर को बधाई भी दी कि उन्होंने समय से पूर्व ही मेले की तैयारियों का कार्य प्रारम्भ किया और वे लगातार पुष्कर आकर तैयारियों का जायजा भी ले रहे हंै। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मीना सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से इस ख्याति प्राप्त मेले की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जायेगा।
शिक्षा राज्य मंत्री ने पशुपालन विभाग से कहा कि पशुपालकों द्वारा अभी से ही मेला मैदान में अभी से पशु लाये जा रहे हैं, इसलिए कल से ही यहां पशुओं के लिए सभी इंतजाम करने होंगे। यदि इसके लिए विभाग को और बजट की जरूरत होगी तो राज्य सरकार से दिलवायेंगे।
उन्होंने कहा कि पुष्कर जाने वाली सड़कों और पुष्कर नगर की सड़कों तथा परिक्रमा मार्ग पूरी तरह से ठीक होना चाहिए और सरोवर के घाटों व शहर की अच्छी सफाई व्यवस्था होना जरूरी है, बाहर से आने वाले यात्रियों और पर्यटकों का सफाई व सड़कों के प्रति अधिक ध्यान जाता है। नगरपालिका के अधिकारी स्वयं निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को अंजाम दें। राज्य सरकार द्वारा इस बार नगरपालिका को पर्याप्त राशि आंवटित की गई है। इसलिए व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे। घाटों की भी सफाई और माकूल रोशनी की व्यवस्था के भी निर्देश दिये। उन्होंने आवारा जानवरों को पकड़कर एक स्थान पर रखने और उनके लिए चारा पानी की व्यवस्था करने, पशु मेला मैदान क्षेत्र, बस स्टैण्ड व पार्किग स्थलों पर वाटरप्रुफ रैन बसेरे लगाने यात्री विश्राम स्थली पर यात्रियों को ठहराने व टैंट लगाने, अस्थाई चल सुलभ शौचालय की व्यवस्था करने, पुष्कर तीर्थ की मर्यादा का ध्यान रखने तथा महिला यात्रियों को वस्त्र बदलनेे के लिए टैंट लगाने तथा यात्री कर वसूलने वाले ठेकेदार व कर्मचारियों को यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए पाबन्द करने के निर्देश दिये।
शिक्षा राज्य मंत्री ने मेले के दौरान सुरक्षा के माकूल प्रबन्ध करने के साथ घाटों पर महिला पुलिस लगाने वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था करने टै्रफिक पुलिस के पर्याप्त कर्मचारी लगाने, सरोवर पर गोताखोरों को लगाने घाटों पर पानी में लाल झण्डियां रस्सी लोहे की चैन लगाने के साथ यात्रियों के मार्गदर्शन हेतु पुलिस व्यवस्था करने को कहा। पुष्कर रेल्वे स्टेशन से यात्रियों के लाने ले जाने हेतु टैम्पो, टैक्सी, रिक्शा आदि का इंतजाम के भी निर्देश दिये।
शिक्षा राज्य मंत्री ने मेले में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था करने के साथ साथ मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पर्याप्त चिकित्साकर्मी को लगाने तथा ब्रह्म घाट, वराह घाट, चीर घाट तथा नगरपालिका भवन के नीचे वाले स्थान पर भी डिस्पेंसरी की सुविधा देने को कहा। उन्होंने मेले के दौरान पीने के पानी के माकूल प्रबन्ध करने के साथ साथ पुष्कर सरोवर के कुण्ड़ो में लगातार पानी भरा रहे के लिए जलदाय विभाग से कहा । सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिये कि पुष्कर के मुख्य यात्री मार्गों की मरम्मत व निर्माण तत्काल कराया जाये। उन्होंने पशुपालन विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिये कि पशुपालकों व पशु के ठहराव स्थल से झाडिय़ों को तत्काल साफ करायें, उचित मूल्य पर कल से ही चारा डिपो खोलं,े पशु के लिए खेलियों की मरम्मत कराकर पानी भरवायें, पशुपालकों व मेलार्थियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था जगह जगह पानी की टंकियां रखवाकर कराये तथा चल पशु चिकित्सा इकाई तैनात करें।
जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने पुष्कर मेले में किये जा रहे इंतजामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि सभी विभागों ने अपने स्तर पर तेजी से कार्य प्रारम्भ किये हंै जिनका प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा हैं। वे स्वयं पुष्कर का दौरा कर व्यवस्थाओं को देख रहे जिससे मेले में आने वाले सभी को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और उनकी पुष्कर धार्मिक यात्रा सफल हो।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश मीना ने कहा कि मेले के दौरान यात्री पर्यटकों पशुपालकों सहित पशुओं की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये जायेंगे पर्याप्त पुलिस जाप्ता लगाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस की संख्या पुष्कर में और बढ़ाई जा रही है जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके। पशुओं के दड़े अस्थाई पुलिस थाना स्थापित किया जायेगा।
नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत ने बताया की नगर सुधार न्यास द्वारा पुष्कर के विकास और मेले की व्यवस्था में पूरा सहयोग दिया जा रहा है। यदि न्यास को और भी जिम्मेदारी दी तो उसे भी निभायेंगे।
पुष्कर नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुर्डिया ने कहा कि नगर पालिका द्वारा मेले में व्यापक स्तर पर इंतजाम किये जा रहे है जिनके लगातार निगरानी भी की जा रही है।
बैठक में पीसांगन पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती कमलेश पोकरणा, अतिरिक्त कलक्टर श्री मोहम्मद हनीफ, पुष्कर मेला मजिस्ट्रेट श्री निशु अग्निहोत्री सहित चिकित्सा, पर्यटन, रेल्वे, जलदाय, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में पुष्कर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री दामोदर शर्मा, राजेन्द्र महावर, गोविन्द जोशी, रघुनन्दन पारीक तथा तीर्थ पुरोहित संघ के पदाधिकारी भी मौजूद थे जिन्होंने अपने सुझाव दिये।

error: Content is protected !!