भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महामहोत्सव 29 को

केकड़ी
दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में एवं आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के शिष्य क्षुल्लक श्री नयसागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में गुरुवार को भगवान महावीर जन्मकल्याणक महामहोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा।
कार्यक्रम का आगाज विद्यासागर मार्ग स्थित चंद्रप्रभु चैत्यालय से शहर में निकाली जाने वाली प्रात: 5.30 बजे प्रभातफेरी से होगा। प्रात: शहर के सभी जिनालयों में मंत्रोच्चारण के बीच कलशाभिषेक, शांतिधारा पश्चात भगवान महावीर की विशेष पूजन-अर्चन के माध्यम से प्रभु भक्ति की जायेगी।
इसी दौरान बोहरा कालोनी स्थित नेमिनाथ मंदिर से धर्मप्रभावना के लिए प्रात: 7.30 बजे श्री जी का शोभायात्रा जुलूस निकाला जायेगा। जो कि जूनियां गेट, आदिनाथ मंदिर,धंटाधर विद्यासागर मार्ग से पार्श्वनाथ मंदिर होता हुआ चंद्रप्रभु चैत्यालय पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो जायेगा।
दिगम्बर जैन समाज केकड़ी के प्रचार मंत्री- नरेश जैन ने बताया कि चंद्रप्रभु चैत्यालय में प्रात: 8.15 बजे ध्वजारोहण सहित कई कार्यक्रम होगे साथ ही क्षुल्लक श्री नयसागर जी महाराज धर्म सभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात् 9.15 बजे स्वर्णमंडित रथों पर जिनेन्द्र भगवान को विराजित कर श्री जी का शोभायात्रा जुलूस पुनः नगर परिभ्रमण के लिए प्रस्थान करेगा जो कि धंटाधर,सदर बाजार, खिड़की गेट , अजमेरी गेट वापिसी धंटाधर होते हुए अपने गंतव्य स्थल पहुंचेगा। श्री जी के रथों को युवा श्रृद्वालु ही संचालित करेंगे। श्री जी शोभायात्रा
जुलूस समापन पर श्री जी का अभिषेक किया जायेगा।
सायंकालीन 7.15 बजे आरती , भक्ति संगीत के पश्चात चन्द्रप्रभु पाठशाला के नन्हे-मुन्हे बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
शहर के अन्य मंदिरों एवं आयोजन स्थलों पर दोपहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

error: Content is protected !!