ब्यावर, 28 मार्च। निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत शासन विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार 29 से 31 मार्च के राजकीय अवकाशों में भी नगर परिषद ब्यावर के कार्यालय खुले रहेंगे।
नगर परिषद आयुक्त श्री सुखराम खोखर ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार मार्च 2018 के अन्तिम पखवाडे़ में 29 से 31 मार्च के अवकाशों के दौरान राजस्व वसूली हेतु कार्यालय खुला रखने एवं सामान्य दिनों की भांति कार्य निष्पादन किया जाने हेतु निर्देशित किया गया।–00–
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ब्यावर द्वारा
जीपीएफ अशंदान में गेप्स की पूर्ति ऑनलाईन करने हेतु
ब्यावर 28 मार्च । राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ब्यावर के सभी कार्मिकों के जीएपीएफ खातों को पूर्ण करने हेतु पदस्थापन से आदिंनाक तक जीपीएफ अशंदान में गेप्स पूर्तिकर ऑनलाईन किये जाने के लिए एक अभियान प्रथम चरण मे उन खातेदारों के जीएफएफ खातो को पूर्ण किया जाना हैं, जिनकी सेवानिवृति आगामी 5 वर्षो में है।
राज्य बीमा निधि विभाग ब्यावर के सहायक निदेशक जगदीश नारायण कुमावत ने बताया कि इस विभाग द्वारा समस्त कार्मिकों के जीपीएफ खातों को ऑनलाईन करने से पूर्व खातों में गेप्स की पूर्ति 31 मार्च 2018 तक की जाएगी। इस हेतु सम्बन्धित खातेदार तथा उनके आहरण व वितरण अधिकारी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग से समन्वय स्थापित कर खातों में गेप्स की पूर्ति के लिए वांछित दस्तावेज व कटौतीपत्रा, जी.ए.55ए एवं खातेदारों की विधिवत् तैयार पासबुक जिला कार्यालय को उपलब्ध करावें ताकि ऐसे कार्मिक के सेवानिवृति पर एक ही बार में समय पर सम्पूर्ण राशि का भुगतान किया जा सकें । जिन राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल पे -मैनेजर से ऑनलाईन प्राप्त करने वाले कार्मिकों का 1 अप्रैल 2012 के पश्चात् की समस्त जीपीएफ कटौतियां ऑनलाईन उपलब्ध है। ऐसे कार्मिकों का पदस्थान से 31 मार्च 2012 तक का लेजर ऑनलाईन किया जाना है।-