राज्यमंत्री अनीता भदेल के कार्यक्रम

अजमेर 28 मार्च ॥ महिला बाल विकास मंत्री अनीता भदेल गुरुवार को प्रात: 9 बजे पार्शवनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मंदिर कमेटी, महावीर मार्ग, केसरगंज, अजमेर में भगवान महावीर जयंती महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्र्म में भाग लेंगी॥
दोपहर 1:30 बजे पुष्कर स्थित वैष्णव धर्मशाला में पिछले 2 दिन से जारी प्रशिक्षण शिविर के अंतिम सतर में भाग लेंगी॥
इसके पश्चात साय 4:30 बजे वार्ड 38 स्थित इंद्रा नगर टेम्पो स्टैंड चौराह धोलाभाटा पर 85 लाख की लागत से इंद्रा नगर से भरत वाटिका तक बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगी॥
साथ ही धोलाभाटा स्थित अजयपाल नगर में 32 लाख 70 हजार की लागत से बनने वाली स्टील की पाइप लाइन का शिलान्यास करेंगी॥

error: Content is protected !!