विधायक कोष से नवनिर्मित पशु आहार गोदाम का उद्घाटन

बिड़कच्यावास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड बिड़कच्यावास पंचायत समिति पीसांगन में विधायक कोष से नवनिर्मित पशु आहार गोदाम का उद्घाटन एवं बोनस एवं लाभांश वितरण समारोह दिनांक 29 मार्च 2018 को श्री हेमसिंह भड़ाना, राजस्थान राज्य मोटर गैराज विभाग, सामान्यल प्रशासन विभाग, सम्पदा विभाग, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग मंत्री (प्रभारी मंत्री अजमेर) राजस्थान सरकार के मुख्य आथित्य एवं श्री रामनारायण गुर्जर विधायक नसीराबाद की अध्यक्षता एवं श्री रामचंद्र चौधरी अध्यक्ष अजमेर डेयरी की विशिष्ट आथित्य में संपन्न हुआ। बिड़कच्यावास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड बिड़कच्यावास के दुग्ध उत्पादक सदस्यों को लगभग 2.5 लाख रुपए नगद बोनस एवं लाभांश वितरण किया गया।
समस्त बिड़कच्यावास ग्रामवासियों एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सदस्यों द्वारा श्री हेम सिंह भडाना, मंत्री (प्रभारी मंत्री अजमेर) राजस्थान सरकार एवं श्री रामनारायण गुर्जर विधायक नसीराबाद एवं अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचंद्र चौधरी, प्रधान, पूर्व प्रधान, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, पूर्व सरपंच, उपसरपंच इत्यादि का जोरदार गाजे-बाजे के साथ माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 3000 दुग्ध उत्पादकों एवं किसानों ने भाग लिया, जिसमें महिलाएं अधिक संख्या में मौजूद रही।
इस अवसर पर श्री हेमसिंह भड़ाना, मंत्री महोदय, राजस्थान सरकार ने जन सभा को संबोधित करते हुए श्री चौधरी के डेयरी क्षेत्र में किये गए कार्यो की प्रसंशा करते हुए कहा की श्री चौधरी के अथक प्रयासो से ही भारत देश में अजमेर डेयरी सबसे अग्रणीय स्थान रखती है।
इससे पूर्व श्री रामनारायण गुर्जर विधायक नसीराबाद ने माननिये मंत्री महोदय को अजमेर ज़िले की पेयजल समस्याओं के बारे में अवगत करवाते हुए कहा की बीसलपुर बांध में भरपूर जल उपलब्ध होने के बावजूद अजमेर ज़िले में पानी की पूर्ति समय पर नहीं हो रही है।
अजमेर डेयरी, अध्यक्ष, रामचन्द्र चौधरी ने पशुपालको का आव्हान किया कि वो अछि नस्ल के पशु पाले ओर डेयरी की योजनाओ से जुड़कर लाभान्वित हो। उन्होंने प्राइवेट दुग्ध व्यापरियों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा की हम सभी को मिलकर अजमेर डेयरी को देश में सबसे आगे ले जाना है! चौधरी ने जन सभा में दिनाक 01 अप्रैल से दुग्ध खरीद मूल्यों में 2 रु. प्रति लीटर बढ़ोतरी के आदेश जारी करवाने की जानकारी दी। जिससे 01 अप्रैल से दुग्ध 530 रु. प्रति किलो ग्राम फैट क़ि जगह 560 रु. प्रति किलो ग्राम फैट की दर से खरीदा जायेगा इससे दुग्ध उत्पादकों को डेयरी में दुग्ध देने से 2 रु. प्रति किलो ग्राम का फायदा होगा। आने वाले 1-2 वर्षो में देश के पशुो को FMD मुक्त करने के अतरिक्त डेयरी दवारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी।
अजमेर डेयरी दवारा आयोजित पंचायत समिति स्तरिये कार्यक्रम के आयोजन पर अजमेर डेयरी के उप प्रबंधक श्री रामलाल चौधरी एवं श्री रामस्वरूप सैनी सहायक प्रबंधक के कार्यक्रम सफल बनाने एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अजमेर डेयरी अध्यक्ष ने उनके कार्यों की सराहना की।

error: Content is protected !!