हनुमान जन्मोत्सव एवं भजन संध्या

दिनांक 31 मार्च शनिवार को पुरे दिन श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के कार्यक्रम आयोजित करे जायेंगे। सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया की मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के द्वारा दोपहर 12 बजे पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन कर 21 ढोल से जन्म आरती करी जाएगी। इसके बाद भगवन के 101 पौंड का केक काटकर 56 भोग लगाया जायेगा। और प्रसाद वितरित किया जायेगा। इसके पश्चात् दोपहर 12:30 से कहार समाज अजमेर की ओर से एक विशाल आम भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में सांय 7:15 बजे श्री बालाजी महाराज का नयनाभिराम श्रृंगार कर महाआरती करी जाएगी जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह रलावता रहेंगे। और रात्रि 8:30 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। जिसमे जयपुर के ओम अरोड़ा, अजमेर के विमल गर्ग तथा अजमेर के संजय परिहार बालाजी महाराज के भजनो की प्रस्तुति देंगे।
इससे पहले आज दिनांक 30 प्रातः 9:30 बजे पंडित योगेश गौतम और 5 पंडितों द्वारा पूर्ण विधि विधान से रुद्री पाठ के साथ श्री बालाजी महाराज का पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके पश्च्यात दोपहर 12 बजे आरती करी गयी।
सभी कार्यक्रमों में गोरधन खण्डेवाल, खंडेलवाल परिवार, अनीश मोयल, निखिल जैन, सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर, कहार समाज अजमेर, आदि का सहयोग रहेगा।

मनीष गोयल (अध्यक्ष), देवेन्द्र गुप्ता (उपाध्यक्ष)
9928086468, 9414003858
सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर।

error: Content is protected !!