संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने सुने अभाव अभियोग

केकड़ी
संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने आज अपने निवास स्थान पर अपने विधानसभा क्षेत्र से आए हुए आम जन के अभाव अभियोग सुने तथा उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में आज भाग्योदय नगर से अनुसूचित जाति की महिलाओं का एक शिष्टमंडल संसदीय सचिव गौतम से मिला और उन्हें अपनी पीड़ा बताई कि वह सभी महिलाएं अपने धर्म व संस्कृति के प्रति आस्थावान है व अपने नित्य धर्म ध्यान व पूजन के लिए उन्हें भारी समस्या है इसलिए हमें पूजा अर्चना तथा अन्य धार्मिक कार्यों के लिए कॉलोनी में मंदिर की सख्त आवश्यकता है अतः आप कॉलोनी में सुविधा क्षेत्र में मंदिर के लिए स्थान उपलब्ध कराएं इस पर उन्होंने तत्काल ही नगर पालिका केकड़ी के अधिशासी अधिकारी को फोन कर इनकी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए महिला शिष्टमंडल में मुन्नी कांता संपत्ति गीता निर्मला रामधनी सजनी बनता रेखा गीता कैलाशी संपत्ति मंजू सहित कई महिलाएं शामिल थी। संसदीय सचिव गौतम ने इन महिलाओं से जानना चाहा कि वह इतनी दूर कॉलोनी से क्यों आई और कैसे आई तब महिलाओं ने जवाब दिया कि वह पैदल आई है, पुरुष तो अपने काम धंधे पर चले जाते हैं लेकिन मंदिर में जाने की आस्था महिला वर्ग की अधिक है इसलिए हमें ही आना पड़ा,इस पर सन्सदीय सचिव गौतम ने अपने सहायक को गाड़ी से इनको छोड़ने के निर्देश दिए इस पर महिलाये काफी प्रफुल्लीत नजर आयी ।

error: Content is protected !!