केकड़ी
दिल्ली में फेम इंडिया द्वारा श्रेष्ठ सांसदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया,इस समारोह में कोटा सांसद ओम बिड़ला को श्रेष्ठ सांसद सम्मान से नवाजा गया,सांसद बिड़ला की छवि एक ऐसे राजनेता की है जो अपने पूरे प्रदेश को शिक्षा के शिखर पर लाने की मुहिम से जुड़े हैं युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना जगाने और शहीदों के सम्मान के लिए उन्होंने आजादी के स्वर कार्यक्रम की शुरुआत कीे की मुहिम से लोकप्रिय और मजबूत इरादे और पक्के विश्वास के धनी श्री ओम बिरला जुड़े हैं युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना जगाने और शहीदों के सम्मान के लिए उन्होंने आजादी के कार्यक्रम की शुरुआत की यह कार्यक्रम 2006 से स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाता है। सांसद बिड़ला को श्रेष्ठ सांसद के खिताब से नवाजे जाने पर कोटा बूंदी क्षेत्र सहित सम्पूर्ण राज्य के उनके प्रशंसको ने बधाइयां प्रेषित की है।
