प्रशासन ने की शुकराना की चादर पेश

अजमेर 05 अप्रेल। प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 806वें सालाना उर्स के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर गुरूवार को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह नेे शुकराना की चादर पेश की और गरीब नवाज का शुक्रिया अदा किया।

दरगाह परिसर मे चादर पेश करने के पश्चात जिला प्रशासन के साथ दरगाह के पदाधिकारियों ने शानदार उर्स के लिए ख्वाजा साहब का शुक्रिया अदा करते हुए एक दूसरे को बधाईयां दी।

विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने गरीब नवाज की चौखट पर हाजरी देकर उनके प्रति शुक्रिया अदा किया। खादिम श्री मुकद्दस मोईनी ने जियारत करायी और संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह सहित समस्त अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर दस्तारबंदी की। दरगाह नाजीम श्री आई.बी पीरजादा, सहायक नाजिम डॉ. मौहम्मद आदिल, मेला मजिस्ट्रेट श्री अरविंद सेंगवा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाश चंद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भोला राम, देवेन्द्र कुमार विश्नोई, जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा तथा प्रोटोकॉल अधिकारी श्री आलोक जैन की अंजुमन कमेटी द्वारा दस्तारबंदी कर स्मृति चिन्ह व तबुर्रूक भेंट किए।

अंजुमन मोईनिया फखरिया सैयय्द जादगान (अंजुमन कमेटी) के अध्यक्ष श्री मोईन सरकार, सचिव श्री वाहिद हुसैन अंगारा, अंजुमन शेखजाद के अध्यक्ष श्री अब्बदुल जराद चिश्ती सहित समस्त पदाधिकारियों ने भी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का उर्स के दौरान माकूल इंतजामात किए जाने पर शुक्रिया अदा किया।

error: Content is protected !!