थोथी आरोपबाजी हमारी फितरत नही–गौतम

केकड़ी
संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने गुरूवार को दोपहर में पंचायत समिति केकड़ी में पत्रकार से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा एक अप्रेल से स्टेट हाईवे टोल फ्री कर सम्पूर्ण राजस्थान की जनता के साथ साथ केकड़ी क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत प्रदान की क्योकि केकड़ी क्षेत्रवासियो को अजमेर,जयपुर,भीलवाड़ा,ब्यावर,जोधपुर जंन होता था तो उसके लिए टोल टैक्स के रूप में आर्थिक नुकसान के साथ साथ समय व पेट्रोलियम पदार्थों के साथ साथ प्रदूषण से भी निजात मिली है इसके लिए क्षेत्रवासियो ने उनका आभार जताया है। गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से आहत अजमेर सांसद सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए जो व्यकत्वय दिया है कि स्टेट हाइवे पर तो हटा दिया लेकिन नेशनल हाइवे पर बढा दिया गया है वो गलत है ,उनके कार्यकाल में भी केकड़ी से बाहर जाने के लिए टोल वसूली का काम किया जाता था लेकिन उन्होंने कभी इस और कोई पहल नहीं की ओर ना ही कभी प्रयास किये,वे नेशनल हाइवे पर टोल बढ़ाने की बात करके क्षेत्रवासियो को झूठा बरगलाने की कोशिश कर रहे है।मेरे मित्र पढ़े लिखे डॉ कहलाते है उन्हें अच्छी तरह पता है कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी प्रति वर्ष अप्रेल में अपनी डारे बढ़ती है ये कांग्रेश शासन में भी होता था आप आर टीआई से पता कर सकते है यह थोथी राजनीति करने वे बन्द करे ओर सकारात्मक राजनीति से क्षेत्र के विकास हेतु कार्य करे।
गोतम ने कहा कि खूद की सरकार में किशनगढ़ हाईवें को आरएसआरडीसी से बनाते तो राज्य सरकार को अथाग आय होती क्योकि ये टोल रोड में स्वर्णिम खण्ड कहलाता है इसकी लागत भी कम आती क्योकि निर्माण सामग्री भी यही उपलब्ध थी व टोल से होने वाली आय से सरकार और कई सड़के बना सकती थी लेकिन जीवीके को ठेका किसने दिया ये भी बताए? उपचुनाव में जीत मिली है उसकी बधाई हो जीत से उत्साहित होने की जरूरत नहीं है, गांवों में जाकर देखों मतदाताओें के क्या हाल है वे बात करने को भी तरस रहे है,भाजपा वापस विधानसभा चुनाव में अपनी सीट बरकरार रखेगी। जब सरकार में थे जब किसानों का कर्जा माफ करते, टोल माफ करते जब राज में थे तब तो कुछ किया नहीं है और अब मन चाहे आरोप लगा रहे है। केकड़ी विधानसभा के पांच टोल माफ हुए है निजी वाहन मालिकों को अब टोल नहीं देना पडेगा,संसदीय सचिव गौतम ने चुनोती पूर्ण लहजे में सांसद डा. शर्मा को खुले मंच पर बहस हेतु आमंत्रित किया कि उनके पांच साल में क्या काम हुए है तथा भाजपा के शासनकॉल में क्या काम हुए।उन्होंने कांग्रेस की विकास पर एक पुस्तक दिखाते हुए कहा कि ये झूट का पुलिंदा है इसमें 325 करोड़ हॉस्पिटल पर दिखाए जबकि केवल 12 करोड़ खर्च हुए,केकड़ी में सीवर लाइन दिखाई जो कही डली नही रेल दिखाई जो चली नही, भाजपा राज में हर पंचायत मुख्यालय पर सीनियर स्कूल व गौरव पथ जो पहले केवल शहरों में बनते थे,गाँवो में पशु चिकित्सालय,45 करोड़ की लागत से बिना टोल के केकड़ी बघेरा रोड जो आगे टोंक तक जाकर मिलने से काफी दूरी कम होगी व आर्थिक बचत भी लोगो को होगी,केकड़ी में पायलेट स्कूल को सीनियर में क्रमोन्नत के आदेश हो गए एक ओर एडीजे कोर्ट के आदेश हो गए हम थोथे आरोप नही लगाते है धरातल पर विकास हुआ है ओर आने वाले चुनाव में फिर भाजपा विजयी होगी।

error: Content is protected !!