aअजमेर मण्डल पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इंटरलाकिंग कार्य

गाडिया रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/प्रस्थान समय में परिवर्तित रेलसेवाऐं
रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर मण्डल दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है इस हेतु मारवाड़-भिनवालिया रेलखण्ड पर नॉन इण्टर लाकिंग कार्य हेतु दिनांक 21.04.18 से 26.04.18 तक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित होगा।
उपरोक्त कार्य के कारण गाडिया रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/प्रस्थान समय में परिवर्तित रेलसेवाऐं निम्नानुसार है:-

रद्द रेलसेवाऐं
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहॉ से-कहॉ तक प्रारम्भिक स्टेषन से रद्दीकरण की दिनांक रद्द फेरे
1. 19411 अहमदाबाद-अजमेर एक्सप्रेस 22.04.18 से 25.04.18 तक 04
2. 19412 अजमेर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 23.04.18 से 26.04.18 तक 04
3. 54803 जोधपुर-अहमदाबाद 22.04.18 से 25.04.18 तक 04
4. 54804 अहमदाबाद-जोधपुर 22.04.18 से 27.04.18 तक 06
5. 54805 अहमदाबाद-जयपुर 22.04.18 से 25.04.18 04
6. 54806 जयपुर-अहमदाबाद 21.04.18 से 26.04.18 06

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं
क्र सं गाडी संख्या स्टेषनों के मध्य रद्द रहेगी प्रारम्भिक स्टेषन से आंषिक रद्द की दिनांक
1. 59601, मारवाड जं.-अजमेर मारवाड़ जं.-व्याबर 22.04.18 से 25.04.18 तक
2. 59602, अजमेर-मारवाड़ व्याबर-मारवाड़ जं. 21.04.18 से 24.04.18 तक
3. 14801, जोधपुर-इन्दौर जोधपुर-अजमेर 24.04.18 से 25.04.18 तक
4. 14802, इन्दौर-जोधपुर अजमेर-जोधपुर 23.04.18 से 24.04.18 तक

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहॉ से-कहॉ तक वर्तमान मार्ग परिवर्ति मार्ग दिनांक (प्रारम्भिक स्टेषन से)
1. 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस जोधपुर-मारवाड जं.-अजमेर-फुलेरा जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा 23.04.18 से
25.04.18 तक
2. 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं.-जोधपुर फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर 22.04.18 से
24.04.18 तक

प्रस्थान समय में परिवर्तित रेलसेवाऐं
1. गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इन्दौर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 24.04.18 एवं
25.04.18 को अजमेर स्टेषन से 02 घण्टे देरी से प्रस्थान करेगी।
काठगोदाम.जैसलमेर.काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस का ब्यावर स्टेशन पर होगा ठहराव
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए काठगोदाम.जैसलमेर.काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस का दिनांक 16ण्04ण्18 से प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए ब्यावर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
गाडी संख्या 15014ए काठगोदाम.जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस दिनांक 16ण्04ण्18 से ब्यावर स्टेशन पर 14ण्26 बजे आगमन एवं 14ण्27 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 15013ए जैसलमेर.काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस दिनांक 16ण्04ण्18 से ब्यावर स्टेशन पर 10ण्33 बजे आगमन एवं 10ण्34 बजे प्रस्थान करेगी।
नोटः. उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दिया जा रहा हैए जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।
वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!