भजन गायक अशोक तोषनीवाल ने बहाई भजन सरिता

केकड़ी
एक शाम गिरिराज जी के नाम श्यामभजन संध्या मंगलवार रात्रि को विकास जी माहेश्वरी के मंगलविहार कॉलोनी सापण्दा रोड पर सम्पन्न हुई,भजन सन्ध्या में अशोक तोषनीवाल अजमेर व सर्वेश्वर संकीर्तन मण्डल अजमेर द्वारा बहुत ही भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और वे भाव विभोर होकर झूमने लगे,भजन गायक अशोक तोषनीवाल ने गणेश वंदना “मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,,,,से भजन संध्या का आगाज किया,ओर इसके बाद एक से बढ़कर एक मधुर भजन सुनाकर श्रोताओं को बांधे रखा,तोषनिवाल ने ,,मेरे सांवरिया बन गई जोगन तेरी,,,तेरी एक नजर से बिगड़ी तकदीर सँवरती है,,व हरि इक बार आओ जी हमारे अंगना गोविंद चले आओ ,गोपाल चले आओ,,,,,लगन तुम्ही से लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा,,,तुम्हे अपना बना बैठे जो होगा देखा जाएगा,,,कितना प्यारा है श्रृंगार ,लेवें नजर उतार, कितना प्यारा है,,,,,वृंदावन बुला लिया मुझे गोवर्धन बुला लिया ओ कान्हा रे ये क्या सीला दिया प्रेम का मेरा मन भी चुरा लिया,,,,वृंदावन बुला लिया मुझे बरसाना बुला लिया मेरे मन को चुरा लिया, तथा,, वृंदावन जाने को जी चाहता है,राधे राधे गाने को जी चाहता है,,,,जय जय गोवर्धन महाराज छटा तेरी तीन लोक में न्यारी है,,,कान्हो बेठीयो रे कदम की डालियां रे,अरे ओतो बंशी बजावे ,,,,,सहित कई भजनों की प्रस्तुतियां दी,
प्रारम्भ में काला परिवार रामसर वालो ने राधा कृष्ण के सम्मुख दीपप्रज्जवलन कर सभी कलाकारों का स्वागत किया।

error: Content is protected !!