‘‘आसांन्जी सिन्धियत’’ (हमारी सिन्धियत) 12 अप्रैल को

मुख्य अतिथि स्वायत शासन मंत्री श्रीचन्द्र कृपलानी रहेगें
अजमेर 11 अप्रैल। अखिल भारतीय समन्वय संस्थान अजमेर के तत्वाधान में आसांन्जी सिन्धियत (हमारी सिन्धियत) सिन्धु संस्कृति, सभ्यता, समाज में सहयोग व योगदान पर आख्यान कार्यक्रम कल 12 अप्रैल गुरूवार को सायं 5 से 8 बजे तक प्रेमप्रकाश आश्रम वैशाली नगर में आयोजित किया जायेगा।
संस्थान के संरक्षक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय संस्कृति समन्वय संस्थान के संरक्षक व धर्म जागरण के निधि एवं विधि प्रमुख रामप्रसाद जी, मुख्य अतिथि स्वायत शासन मंत्री श्रीचन्द्र कृपलानी, आशीर्वचन सांई ओम प्रकाश शास्त्री प्रेमप्रकाश आश्रम, कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, विशिष्ट अतिथि सुदर्शन समूह उदयपुर के निदेशक राकेश गुप्ता, पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील अध्यक्ष्य राधाकिशन आहूजा रहेगें।
संस्थान के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले मदार, आशागंज, अजयनगर, फॉयसागर व अन्य क्षेत्रों के लिये वाहनों की व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम में सिन्धी समाज व अन्य समाजों से, सामाजिक पंचायतों, धार्मिक, व्यापारिक, सरकारी कर्मचारी एसोसियेशनों के पदाधिकारी, सदस्यों से 12 अप्रैल को होेने वाले कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की गयी है।

कंवल प्रकाश किशनानी
संरक्षक
मो. 9829070059

error: Content is protected !!