तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 26 हजार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

अजमेर, 13 अप्रैल। प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी एरिया) तथा अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी एरिया) हेतु तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 26 हजार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2018 के अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी एरिया) हेतु तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 20 हजार 497 पदों तथा अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी एरिया) हेतु तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 5 हजार 503 पदों के लिए राजस्थान सरकार ने भर्ती विज्ञप्ति जारी की है। उन्होंने बताया कि इन पदोें के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 14 अप्रैल से 30 अप्रैल रात्रि 12.00 बजे तक कर सकते हैं।
श्री देवनानी ने बताया कि गैर अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के सामान्य शिक्षा के 19 हजार 819 पदों तथा विशेष शिक्षा के 678 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसी प्रकार अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी एरिया) तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के सामान्य शिक्षा के 5 हजार 431 पदों तथा तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम विशेष शिक्षा के अन्तर्गत 72 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

हार्टफलनेस वे पुस्तक भेंट
अजमेर, 13 अप्रैल। हार्टफुलनेस संस्थ्ज्ञान के अध्यक्ष श्री कमलेश डी पटेल द्वारा लिखित व्यक्तित्व निर्माण की पुस्तक हार्टफुलनेस वे प्रशासनिक अधिकारियों को भेंट की गई।

संस्थान के अजमेर केन्द्र प्रभारी श्री शैलेष गौड ने बताया कि हार्टफुलनेस के अध्यक्ष श्री कमलेश डी पटेल द्वारा व्यक्तित्व निर्माण के संबंध में हार्टफुलनेस वे पुस्तक लिखी गई है। यह पुस्तक जीवन को समग्र सकारात्मक दिशा देने में उपयोगी है। पुस्तक शुक्रवार को अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, महानिरीक्षक पुलिस श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह को प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में सरल भाषा में ध्यान योग के बारे में बताया गया है। जो कि मानव मात्र के लिए लाभकारी है। इस संस्थान द्वारा निःशुल्क ध्यान करना सिखाया जाता है तथा इस संस्थान से करीब 130 देशो के नागरिक ध्यान योग द्वारा लाभान्वित हो रहे है।

इस अवसर पर श्री भगवान सहाय शर्मा, डॉ. महेन्द्र चौधरी, श्रीमती अमिन्दर कौर मैक एवं श्रीमती प्रेमलता गहलोत उपस्थित थे।

error: Content is protected !!