पुष्कर मेले की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता पुष्कर मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए

अजमेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे पुष्कर मेले की सभी व्यवस्थाओं को शत-प्रतिशत पूरा करें। किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखें जिससे देश के कोने-कोने और विदेश से आने वाले मेहमानों को कोई तकलीफ नहीं हो और वे यहां आनंद के साथ अपनी यात्रा करके जायें।
संभागीय आयुक्त अपने कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुष्कर मेले की तैयारियों की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग पूरे समन्वय के साथ कार्य करें और किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।
उन्होंने कहा कि दीपावली के पश्चात् 16 नवंबर से ही पुष्कर मेले की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित हो । उन्होंने पूरा विश्वास भी व्यक्त किया कि सभी अधिकारी पूरे प्रयासों से मेले की व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं इसलिए यह सुनिश्चित है कि इंतजाम पूरे पुख्ता होंगे ।
पुलिस महानिरीक्षक अनिल पालीवाल ने भी सभी विभागों से आगामी 16 नवंबर तक मेले की सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने को कहा और बताया कि दीपावली के पश्चात् से ही पशुओं, पशुपालकों तथा श्रद्घालुओं का तेजी से आना शुरू हो जायेगा इसलिए सभी विभाग अपनी व्यवस्थाओं को पूरा कर लें। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा व पुलिस के माकूल प्रबंध किये जायेंगे । उन्होंने पुष्कर सरोवर में स्नान करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए घाटों पर पर्याप्त इंतजाम रोशनी तथा गहरे पानी में लाल झंडिया लगाने को कहा।
जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने बताया कि सभी विभाग तेजी से अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि मेले की सभी व्यवस्थायें पुख्ता होगी और आने वाले सभी यात्रियों, पशुपालकों, पर्यटकों तथा पशुओं को बेहतर इंतजाम मिलेंगे ।
गालरिया ने बताया कि पुष्कर सरोवर के विभिन्न घाटों पर स्थित कुंडों की सफाई का कार्य कल से प्रारंभ हो जायेगा, पंप सैट से वर्तमान पानी को निकालकर नलकूप द्वारा साफ पानी भरा जायेगा जिससे श्रद्घालुओं को कार्तिक स्नान करने में किसी प्रकार की दिक्क्त नहीं हो।
पुलिस अधीक्षक राजेश मीना ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी लगाये जा रहे हैं। यातायात को सुगम बनाने के लिए ट्रेफिक पुलिस को तैनात किया गया है, पार्किंग स्थलों का चयन कर विभिन्न वाहनों को वहां ठहराने की व्यवस्था होगी, सरोवर के सभी घाटों पर भी पर्याप्त महिला पुलिसकर्मी लगाये जायेंगे जिससे महिला तीर्थयात्रियों को सुविधा रहे। अतिरिक्त मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बताया कि पुष्कर के पास नये हेलीपेड निर्माण का काम पूरा हो चुका है तथा आगामी 16 नवंबर तक पूर्ण तैयार हो जायेगा । बासेली बाईपास एवं अन्य सड़कों की मरम्मत का कार्य भी तेजी से चल रहा है जो 12 नवंबर तक पूरा होगा । सड़कों के पेचवर्क के कार्य करा लिये गये हैं । अतिरिक्त मुख्य अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बताया कि मेले के दौरान सभी के लिए पीने के पानी के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं, सरोवर में पानी डालने के लिए 6 नलकूप लगातार कार्य कर रहे हैं, पर्याप्त टेंकर्स भी लगाये जा रहे हैं, मेला मैदान में स्थित 40 खेलियों के लगातार भरने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । उपनिदेशक पशुपालन ने बताया कि पानी की सभी खेलियों की सफाई व मरम्मत कर दी गई है, मेला मैदान की सफाई की गई है, पशुओं की चिकित्सा के लिए दडा में दो पशु चिकित्सालय खोले जायेंगे, एक चल चिकित्सा इकाई लगातार घूमकर चिकित्सा व्यवस्था देगी, निजी क्षेत्र से भी एक चल पशु चिकित्सा इकाई लगाई गई है ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी पुष्कर मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पशु डिस्पेन्सरी स्थापित की जा रही है, सरोवर के घाटों पर भी चिकित्सा डिस्पेन्सरी खोलने का निर्णय लिया गया है । यहां 24 घंटे चिकित्सा सेवायें एवं चिकित्साकर्मी मौजूद रहेंगे। अजमेर विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता ने बताया कि मेले के दौरान बिना किसी व्यवधान के लगातार विद्युत सप्लाई होगी। सभी प्रकार के मेन्टीनेंस काम कर लिये गये हैं, अब इस क्षेत्र में पावर कट नहीं होगा। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने मेले के दौरान किये जाने वाले यातायात प्रबंध एवं निर्धारित की गई किराया राशि की जानकारी दी।
उपखंड अधिकारी एवं मेला मजिस्ट्रेट निशु अग्निहोत्री ने पूरे मेले के दौरान किये जाने वाले इंतजाम व कार्यक्रमों के बारे में बताया। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका पुष्कर ने बताया कि पुष्कर शहर एवं सरोवर के घाटों की सफाई का विशेष अभियान प्रारंभ कर दिया गया है, रात्रि में भी सफाई की जा रही है, आगामी 21 से 28 नवंबर तक पुष्कर में 24 घंटे सफाई व्यवस्था रहेगी । 250 अतिरिक्त सफाई कर्मियों को लगाया जा रहा है, मेला समाप्ति के बाद भी दो दिन तक अतिरिक्त सफाई कर्मचारी मेला मैदान-पुष्कर नगर की सफाई करेंगे।
उपनिदेशक पर्यटन के अनुसार मेले के दौरान 25 व 26 नवंबर को पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, राजस्थान के लगभग 300 लोक कलाकार इन कार्यक्रमों में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 23, 24 व 27 नवंबर को पुष्कर मेला विकास समिति के माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
अजमेर डेयरी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि आगामी 16 नवंबर से डेयरी द्वारा पशुओं के लिए चारे के व्यापक प्रबंध किये जायेंगे, कल से चारा डिपो प्रारंभ किया जा रहा है जो वर्तमान में मेला मैदान में आये पशुओं के लिए होगी ।
संभागीय आयुक्त ने फूड फेस्टीवल में अजमेर डेयरी के उत्पादों की भी स्टॉल लगाने, मेले के दौरान शुद्घ पीने का पानी वितरित करने तथा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी स्तर पर व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिये ।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी ने भी विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में बताया । रेल्वे के अधिकारी ने बताया कि मेले के दौरान पुष्कर जा रहे शटल के चक्कर और बढ़ाये जायेंगे, मेला मैदान के आसपास की रेल्वे की पटरियों के पास बेरिकेटिंग की जायेगी ।

error: Content is protected !!