अजमेर। सरकारी मुख्य सचेतक एवं केकड़ी के विधायक डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि केकड़ी में निर्माणाधीन चिकित्सालय का कार्य तेजी से चल रहा है और आगामी अप्रेल माह में पुराने चिकित्सालय को इसमें स्थानान्तरित कर दिया जायेगा । डॉ. शर्मा ने निर्माणाधीन चिकित्सालय भवन का अवलोकन करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता से कार्य की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिये कि कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाये।
मुख्य सचेतक ने बताया कि इस चिकित्सालय भवन के निर्माण की लागत लगभग 33 करोड़ रूपये आयेगी तथा इसमें सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधायें तथा सुविधायुक्त वार्ड आदि होंगे । उन्होंने यह भी बताया कि चिकित्सालय भवन के पीछे अन्य निर्माण कार्य अप्रेल माह के बाद ही जारी रह सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस चिकित्सालय भवन की आधार शिला मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने केन्द्रीय मंत्री श्री मुकुल वासनिक, सचिन पायलट के साथ रखी थी।
