राज्य सफाई आयोग उपाध्यक्ष का अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया स्वागत

केकड़ी
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया के केकड़ी आगमन पर अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री जितेंद्र बोयत के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया ,इस मौके पर पार्षद राजेंद्र विनायका शांतिलाल नायक धनराज नायक सुरेश सेन दानवीर चौहान राजेश लखन महेश गोयत बाबूलाल गौद, सत्यप्रकाश तेजस्वी हरिओम तेजस्वी अजय तेजस्वी भरत कुमार तरक, दिनेश तेजस्वी आकाश बोयत,संदीप कासोटिया सहित कई कार्यकर्ताओ ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर मोर्चा महामंत्री जितेंद बोयत ने 30 वर्षो बाद केकड़ी पालिका में 113 सफाई कर्मचारियों की भर्ती के राजस्थान सरकार के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजेसहित राज्य सफाई आयोग का आभार व्यक्त किया।तथा एक ज्ञापन सौंपकर मांग की गई की आगामी माह में होने वाली सफाई कर्मचारियों की भर्ती में केवल बाल्मीकि समाज के बेरोजगारो को ही शामिल किया जाए तथा कादेड़ा रोड पर स्थित बाल्मीकि समाज की बस्ती के आसपास कोई श्मशान ग्रह नहीं होने से किसी की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 4 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है अतः पास ही मांछोला तालाब के पास में नगर पालिका की जमीन पर श्मशान ग्रह स्थापित करवाया जाए जिससे सभी लोगों को अंतिम संस्कार के लिए दूरी पर जाने से राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!