हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 806वें उर्स के दौरान शानदार व बेहतरीन कवरेज के लिए दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन शेखजादगान की ओर से दैनिक पंजाब केसरी के वरिष्ठ संवाददाता नवाब हिदायत उल्ला को सोमवार को अभिनंदन समारोह में सम्मानित किया गया। अंजुमन सदर जर्रार अहमद चिश्ती, अंजुमन सैयदजादगान के सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगाराशाह, एडीएम सिटी अरविंद कुमार सेंगवा ,नगर निगम की उपायुक्त ज्योति ककवानी, जेल अधीक्षक संजय यादव ,निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता, आदि ने शॉल ओढ़ा कर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उर्स के दौरान बेहतर कवरेज के साथ ही पंजाब केसरी द्वारा की जाने वाली निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता की सराहना की गई।
