20 अप्रैल 2018 को उज्जवला दिवस के रूप में मनाया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं की ईंधन पर निभर्रता कम हो तथा हर घर में एलपीजी कनेक्षन उपलब्ध हो ताकि महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर हो, इसलिए प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत योजना के तहत ग्राम श्रीनगर में दिनांक 20 अप्रैल 2018 को उज्जवला दिवस के रूप मनाया गया, जिसमें जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ने अनुसूचित जाति, जनजाति (केवल बी.पी.एल) अति पिछडा वर्ग, अन्तोदय अन्न योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र परिवार की महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःषुल्क गैस कनेक्षन वितरित कर, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ पात्र परिवारों को उपलब्ध कराया। इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया जी, पूर्व मंत्री श्री किषन जी सोनगरा, प्रधान श्रीनगर सुनीता रावत जी एवं कानाखेडी सरपंच व अन्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!