तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध प्रदर्शन

पुष्कर। होटल ओनर्स एसोसिएशन के टेफ  पुलिस को दिये गये ज्ञापन के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को दूसरे दिन भी पुरोहितों का गुस्सा शान्त नहीं हुआ और सैकड़ों की संख्या में पुरोहितों ने रैली निकाल कर होटल ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र महावर की होटल पुष्कर हेरिटेज के सामने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। पुरोहित इस बात से खासा नाराज थे कि एसोसिएशन पुरोहितों को झूठा बदनाम कर रही है। प्रदर्शन के दौरान होटल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था रही और पुलिस सक्रियता से कोई भी अप्रिय वारदात नहीं हुई। पुरोहितों ने चेताया कि यदि सात दिनों के भीतर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र महावर अपने पद से और पार्षद पद से इस्तीफा नहीं देते तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। साथ ही मांग की कि राजेन्द्र महावर की होटल कृषि भूमि पर बनी हुई है, जिसका नियमन नहीं हुआ है। इसलिये इसकी जांच करायी जाये।
दूसरी तरफ  एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र महावर ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनका उदेश्य किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। यदि फिर भी पुरोहित समाज को ठेस लगी है तो वे इसके लिये क्षमाप्रार्थी हैं। महावर ने कहा कि यह पूरा विवाद उनके खिलाफ  एक राजनीतिक साजिश है और उनके विरोधी उनकी छवि को खराब करने पर तुले हुये हैं।
error: Content is protected !!