29 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ

अजमेर। आज 29 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2018 का शुभारम्भ हुआ जो पूरे देश में 23 अपै्रल से 30 अपै्रल 2018 तक मनाया जावेगा। जिसका उद्घाटन सत्र को हरी झण्डी माननीय् शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी जी ने दिखाई। जिसमें जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की और से वाहन सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा हेतु जागृति रैली निकाली गई। रैली सूचना केन्द्र से प्रारम्भ होकर, आगरा गेट, फव्हारा चौराहा, बजरंगगढ सर्किल, चौपाटी, सावित्री चौहारा, बस स्टेण्ड होते हुए परिवहन विभाग जयपुर रोड़ पहुची।

जिसमें आम सड़क उपयोगकर्ताओं को बताया गया कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में 48.06 प्रतिशत वो युवा है जिनकी आयु 14-35 वर्ष के मध्य हैं। विकासशील देश में जहां युवाओं की देश को जरूरत है वही देश का युवा वर्ग तेज गति और लापरवाही के कारण प्रतिदिन हादसों का शिकार हो रहें हैं। भारत में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में करीब 1.50 लाख लोग मारे जाते है तथा 5 लाख से ज्यादा घायल होते हैं। राजस्थान में प्रतिवर्ष लगभग 10000 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं व लगभग 25000 लोग घायल होते है। रोजाना औसतन 28 लोग मारे जाते हैं। भारत का विश्व में सड़क हादसों में वर्ष 2006 से पहला स्थान चला आ रहा हैं। भारत में लगभग 413 एवं राजस्थान में 28 लोग रोजाना सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं। एक सड़क दुर्घटना की कीमत चालक के परिवार के अलावा देश को भी चुकानी पड़ती है। राजस्थान में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाऐं एनएच 8 एवं जयपुर जिले में होती हैं।
कई सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक किया गया। जिसमें हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की मोबाईल वेन के माध्यम से सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा पर कई आम सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक व प्रेरित करने के लिए वीडियों व ऑडियो सेशन दिखायें गयें।

सड़क सुरक्षा सप्ताह शुभारम्भ रैली में जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारीगण एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड व राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के प्रतिनिधी व भारी मात्रा में विद्यार्थी एवं आम गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!