अजमेर – 27 अप्रैल – संस्कृति द स्कूल के प्रागंण मे तीन दिवसीय इन्टर स्कूल घुड़सवारी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ । प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रीति चौधरी डीएसपी (यातायात) के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है । 27 से 29 अप्रैल तक आयोजित प्रतियोगिता में ओपन शो जम्पींग, ओपन ड्रेसाज, ओपन टोप स्कॉर, ओपन नॉक आउट, ओपन हैक्स एंवम् टैन्ट पैगिंग को शामिल किया गया है । प्रतियोगिता मे राजस्थान की प्रमुख स्कूलों की टीमें शामिल हो रही है ।