आचरण में हो भारत भक्ति

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी द्वारा 8 से 16 वर्ष के आयु के बालक बालिकाओं के लिए आउटडोर समर कैंप जारी

अजमेर। केवल भारत माता की जय लगाने से ही भारत भक्ति नहीं होती है बल्कि इसके लिए अपने व्यवहार में सत्य का आचरण, स्वच्छता का आग्रह, अपना काम स्वयं करने की आदत, थाली में झूठा भोजन न छोड़ना इत्यादि आदतें विकसित करनी पड़ती हैं। इन छोटे-छोटे कामों को करने में यदि हमें शर्म महसूस होती है तो हमें भारत माता की जय बोलने का अधिकार नहीं है। यदि भारत माता को जगत गुरु बनते हुए हमें देखना है तो हमें अपने आचरण में भारत भक्ति को लाना होगा और यही श्रेष्ठ आचरण होगा।
उक्त विचार विवेकानंद केंद्र के प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. स्वतंत्र शर्मा ने विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित किए जा रहे आउटडोर समर कैंप में तीसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में बच्चों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द के जीवन की छोटी छोटी घटनाओं का जिक्र करते हुए बच्चों को स्वामी विवेकानन्द को आदर्ष बनाते हुए जीने का संकल्प लेने का आह्वान किया। आज के कैंप में बच्चों ने हाथी घोड़ा पालकी, मतीरे की फांक, जलयान दौड़ खेल खेले तथा व्यायाम तथा सूर्य नमस्कार का अभ्यास भी कराया गया।
नगर प्रमुख रविंद्र जैन ने बताया आउटडोर समर कैंप का समापन 29 अप्रैल को शाम 5.30 बजे किया जाएगा।

(अखिल शर्मा)
सहनगरप्रमुख
9414008765

error: Content is protected !!