ब्यावर, 26 अप्रैल। जिला उद्योग केन्द्र, अजमेर के तत्वावधान में जिला उद्योग उप केन्द्र,ब्यावर में 30 अप्रैल को प्रातः 10 से सायं 5 बजे एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग अधिकारी, जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर के अनुसार शिविर में उद्यमियों को उद्योग आधार पंजीयन ऑनलाईन आवेदन करने संबंधी जानकारी, आर्टीजनों/हस्तशिल्पियों के लिए परिचय पत्रा बनाये जाने हेतु आवेदन पत्रा तैयार करने, बेरोजगार अभ्यार्थियों के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजना तथा प्रधानमंत्रा रोजगार सृजन योजना के आवेदन ऑनलाईन करने के साथ ही बुनकरों के लिए महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना के आवेदन पत्रा तैयार करने संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। अभ्यार्थी शिविर में अपने साथ एक पासपोर्ट साइज का फोटो, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जाति प्रमाण पत्रा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रा, आयु प्रमाण पत्रा एवं बैक पासबुक की मूल प्रति साथ लेकर आवें ताकि संबंधित योजना के आवेदन मौके पर ही तैयार करवाएं जा सकें। स्वयं का उद्योग/व्यवसाय स्थापित करने वाले अभ्यार्थी इस शिविर का लाभ उठाएं ताकि ऋण आवेदन पत्रा तैयार कर बैंको को प्रेषित किए जा सकें।–00–
न्याय आपके द्वार शिविर 2018 के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक 30 अप्रैल को
ब्यावर, 26 अप्रैल। न्याय आपके द्वार शिविर 2018 के तहत उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया की अध्यक्षता में 30 अप्रैल को सायं 4 बजे उपखण्ड सभागार कक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी। श्री समारिया ने बताया कि समस्त अधिकारीगण आवश्यक रूप से इस बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।–00–