अजमेर, 26 अप्रेल। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिले में मतदाता सूचियों को त्रुटिमुक्त बनाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में ईवीएम मशीन रखने के लिए वेयर हाउस बनाने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। प्रयास यह रहे कि यह वेयर हाउस 30 अप्रेल तक पूर्ण हो जाए। उन्होंने कहा कि अब निर्वाचन कार्य प्राथमिकता रहेगी। ऎसे में निर्वाचन कार्य से संबंधित जो पद रिक्त है, उन्हें भी समायोजित करते हुए भरा जाए।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में जो पात्र व्यक्ति है। उनके नाम आवश्यक रूप से जोड़े जाए तथा जो अपात्र है अथवा जिनका निधन हो चुका है उन्हें मतदाता सूची से हटाया जाए। साथ ही फोटो पहचान पत्र का वितरण सभी जगह किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों का भी भौतिक सत्यापन शत प्रतिशत किया जाए। जहां कमिया हो उन्हें दूर करे।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि सबल अभियान के तहत शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गए है। वेयर हाउस भी तैयार है। ईवीएम मशीने आने के संबंध में संबंधित फर्म से बातचीत हो गयी है।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने संभाग के चारों जिलों में कराए गए बीएलओ के कार्य एवं सर्वे के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा सहित समस्त ईआरओ उपस्थित थे।
मुख्य सूचना आयुक्त 27 को बैठक लेंगे
अजमेर, 26 अप्रेल। प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त श्री सुरेश चौधरी शुक्रवार 27 अप्रेल को मध्यान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय राज्य लोक सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा ने यह जानकारी दी।
उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए साक्षात्कार की तिथि तय
अजमेर, 26 अप्रेल। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद, किशनगढ़, रूपनगढ़, पीसांगन, ब्यावर, टॉटगढ़, मसूदा, भिनाय, केकड़ी एवं सरवाड़ उपखण्ड क्षेत्र में रिक्त उचित मूल्य दुकान आवंटन करने के लिए सलाहकार समिति द्वारा लिए जाने वाले साक्षात्कार की तिथियां तय कर दी गई है।
जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर ने बताया कि पुष्कर में यह साक्षात्कार एक मई को, नसीराबाद में 2 को, किशनगढ़ में 3 को, रूपनगढ़ में 4 को, अजमेर शहर एवं ग्रामीण के लिए 8 को, बिजयनगर एवं मसूदा में 7 को, ब्यावर में 9 को, टांटोटी में 10 को, भिनाय में 11 को, केकड़ी में 14 को तथा पीसांगन में 15 मई को होंगे। उन्होंने बताया कि तहसील/ उपखण्ड के अभ्यर्थी संबंधित उपखण्ड कार्यालय में नियत दिनांक को प्रातः 11 बजे वांछित मूल दस्तावेज के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है।
विधानसभा के उपाध्यक्ष 28 को किशनगढ़ आएंगे
अजमेर, 26 अप्रेल। राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह शनिवार 28 अप्रेल को दोपहर 12 बजे जयपुर से किशनगढ़ पहुंचेंगे। वे यहां ‘‘संकल्प से सिद्धि नए भारत का निर्माण’’ के अन्तर्गत आयोजित अजमेर संभागीय कार्यशाला में भाग लेंगे। वे उसी दिन सायं 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।