30 अप्रैल से भव्य योग शिविर

अजमेर 26 अप्रैल। देश की एकता एवं अखण्ड़ता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शीरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयन्ती पर 14 दिवसीय कार्यक्रम 29 अप्रैल से 12 मई तक आयोजित किये जायेगें। जयन्ती का मुख्य कार्यक्रम ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश यथा 12 मई, 2018 को सांय 6 बजे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोह के रूप में तारागढ़ अजमेर पर स्थित पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित किया जायेगा। 30 अप्रैल सोमवार को योग शिविर के उद्घाटन समारोह में उत्तर पश्चिमी रेल्वे के अपर मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डॉ प्रकाश मीणा मुख्य अतिथी होगें।
योग शिविर
जयन्ती के उपलक्ष में 30 अप्रैल से 4 मई तक चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम के बास्केटबाल ग्राउण्ड पर प्रतिदिन प्रातः 5.30 बजे से योग शिविर का भव्य आयोजन किया जायेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में योग जगत से जुड़ी कुशल प्रशिक्षक श्रीमती योगबाला वैष्णव एवं उनके सहयोगी प्रदीप सेन के नेतृत्व में प्रशिक्षणार्थियों को योग की बारीकियों से रूबरू कराया जायेगा। लगभग 90 मिनट तक आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में सुक्ष्म व्यायाम, विभिन्न तरह के आसन्न, सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम के अभ्यास करायें जायेगें। इस हेतु सभी आयु वर्ग के पुरूष, महिला एवं बच्चें भाग ले सकेंगे।
योग प्रशिक्षक श्रीमती योगबाला वैष्णव के अनुसार सभी प्रतिभागियों को शिविर प्रारम्भ होने के 10 मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा जिन्हें अपने साथ योग मैट अथवा आवश्यक दरी के रूप में सामग्री साथ लाना होगा। विशेष रूप से सभी प्रशिक्षणार्थियों को खाली पेट आने की अपील की गयी है।
प्रभात फेरी
सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयन्ती के 15 दिवसीय कार्यक्रमों में विश्वशान्ति एवं जनकल्याण हेतू संन्यास आश्रम में गत 6 वर्षों से अनवरत चल रही प्रभात फेरी सर्कीतन करते हुए कर रही है। इसी क्रम में गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 29 अपै्रल रविवार प्रातः पौने छः बजे को अन्तिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयन्ती कार्यक्रम के तहत् तारागढ़ स्थित पृथ्वीराज चौहान स्मारक जायेगी जहाँ धर्म ध्वजा एवं श्रदा सुमन अर्पित कर संर्कीतन किया जायेगा। उमेश गर्ग ने जनता से अपील की है कि सभी राष्ट्र चिन्तक धर्म प्रेमी बन्धूओं को प्रभात फेरी में भाग ले।
जयंती में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, पृथ्वीराज ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, अजमेर डेयरी व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति का सहयोग रहता है।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059

error: Content is protected !!