लायंस क्लब ने एकादशी पर विद्यार्थीयो कोें बांटे फल एवं बिस्किट

केकड़ी
लायंस क्लब केकड़ी द्वारा यहां पुरानी केकड़ी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय चारभुजा मंदिर एवं वाइब्रेंट एकेडमी अजमेर रोड केकड़ी में सभी विद्यर्थियों को फल एवं बिस्किट वितरित किया गया। लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष लायन सतीश मालू ने बताया कि एकादशी के उपलक्ष में यह कार्यक्रम रखा गया। क्लब के सचिव मनोज कुमावत ने बताया कि राजकीय विद्यालय चारभुजा मंदिर में 110 विद्यार्थियों को एवं वाइब्रेंट एकेडमी में 205 विद्यार्थियों को फल एवं बिस्किट वितरण किये गए। कार्यक्रम में लायन आशाराम जांगिड़, लायन अभय बांठिया, लायन भरत माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी, आशा मालू, नेहा मालू, आरव मालू, अर्णव मालू, प्रधानाध्यापिका रुचिका कुमावत, अध्यापिका विमला नागला आदि मौजूद थे। विद्यालय कार्यकारिणी द्वारा क्लब के सदस्यों का आभार प्रदर्शन किया गया। फोटो केप्शन 03- लायंस क्लब के सदस्य बच्चों को फल वितरण करते हुए।

error: Content is protected !!